सफलता का राज – Secret of success
और अगर आप भी सफलता का राज! जानना चाहते है तो आप को इस प्रश्न का उत्तर नीचे दिए गए कहानी को पढ़कर मिलेगा।
एक बार एक युवा लड़का सुकरात के वहां पहुँचा और उसने सुकरात से पूछा कि वह सफलता कैसे प्राप्त कर सकता है ?❓
Secret of success ⭕
एक बार एक युवा लड़का सुकरात के वहां पहुँचा और उसने सुकरात से पूछा कि वह सफलता कैसे प्राप्त कर सकता है ?❓
सुकरात ने कहा कि तुम मुझे सुबह नदी के किनारे मिलो.
वो दोनों सुबह मिले.
फिर सुकरात ने उस युवक से उनके साथ नदी की तरफ चलने को कहा और वे दोनों नदी में गहरे पानी की ओर जाने लगे।
पानी उनके गले तक पहुँच गया,तभी अचानक सुकरात ने उस युवक के सर को पकड़ कर पानी में डुबो दिया। वह युवक बाहर निकलने के लिए छटपटाने लगा और खुद को सुकरात के हाथो में से निकालने की बहुत कोशिश करने लगा।
लेकिन सुकरात बहुत मजबूत थे उन्होंने उस युवक को तब तक डुबोये रखा जब तक की उसका शरीर नीला नहीं पड़ने लगा।
फिर सुकरात ने उसका सिर पानी से बाहर निकाल दिया और बाहर निकलते ही उस लड़के ने सबसे पहले हाँफते – हाँफते तेजी से सांस लेना शुरू करा।
सुकरात ने पूछा- जब तुम पानी के अंदर थे तो तुमको सबसे पहले किस चीज की जरुरत पड़ी थी ?”❓❓
युवक ने उत्तर दिया- मै सांस लेना चाहता था।
दोस्तों जैसे इस कहानी में उस युवक को सांस की जरूरत थी, वैसे ही हमें सफलता की जरूरत होनी चाहिए। अगर आप सफल होना चाहते हो तो अपने goals के पीछे ऐसे भागो जैसे कि आपके लिए उसे प्राप्त करना सांस लेने जितना जरूरी हो।
दोस्तों अगर मैं अपनी बात करूं तो मुझे सबसे ज्यादा डर इस बात से लगता है कि क्या होगा अगर मैं अपने सपने पूरे ना कर सका और सफल ना हो सका। मैं इस बात की कल्पना भी नहीं कर सकता दोस्तों मेरे लिए सफल होना सांस लेने जितना जरूरी है। और इसके लिए मैं खुद को पूरी तरह से मेहनत की आग में झोक सकता हूं।
💐💐💐👏👏👏💐💐💐
तो दोस्तों जितनी तीव्र इच्छा से वह युवक सांस लेना चाहता था अगर उतनी ही तीव्र इच्छा से आप सफलता को चाहोगे तो आपको सफलता जरूर मिलेगी। आपको अगर सफलता हासिल करनी है तो जी जान से जुट जाइए और तब तक ना रुके जब तक आपको सफलता ना मिले।

Comments
Post a Comment