555 Law Of Attraction Technique: कोई भी Wish बहुत आसानी से पूरी हो सकती है
555 बहुत ही ज्यादा पावरफुल technique है और इस तकनीक का इस्तेमाल करके सिर्फ 5 दिन में आपकी कोई भी wish कोई भी इच्छा Wishबहुत आसानी से पूरी हो सकती है। वैसे तो यह 555 technique बहुत ही आसान होती है लेकिन इसके बाद भी बहुत सारे लोग इसमें गलतियां कर देते हैं और आज के इस आर्टिकल में हम यह जानेंगे कि यह 555 इतनी क्या है और क्यों इतनी पावरफुल है और इतना अच्छी तरीके से काम क्यों करती है और अगर नहीं जानते हैं कि 555 technique को कैसे किया जाता है अपने wish को पूरा करने के लिए तो वो भी आपको इस आर्टिकल में पता चलेगा।
तो सबसे पहले जान लेते हैं की यह Law Of Attraction की 555 technique आखिर क्या है।❓❓
नंबर 5 है यह पूरे ब्रह्मांड की पांच तत्वों को रिप्रेजेंट करता है या दर्शाता है और जब हम इस नंबर की पावर के साथ में कोई चीज manifest करने की कोशिश करते हैं तो वो जरूर manifest होती है। हमारा शरीर है वो भी पांच तत्वों से मिलकर बना है और इस पूरे ब्रह्मांड में जो भी चीजें होती है और जैसे यह चलता है वो पांच तत्वों से ही चलता है और यह पांच तत्व है जल, वायु, पृथ्वी(मिट्टी), आकाश, अग्नि, इनमें से कोई भी एक चीज ना हो तो इंसान जी ही नहीं पाएगा।
✨
तो इन पांच तत्वों को ध्यान में रखते हुए जब 555 तकनीक के साथ में Law Of Attraction से कुछ manifest करने की कोशिश करते हैं तो वो जरूर manifest होता है।
इसके अलावा 555 technique का इस्तेमाल करते हुए बहुत सारे लोग कई गलतियां भी कर देते हैं और उनसे भी गलतियों को कैसे सुधारा जा सकता है और कैसे सही तरीके से 555 technique की जा सकती है यह मैंने अपने यूट्यूब वीडियो में बताया हुआ है वो वीडियो आप नीचे देख सकते हैं अगर आपको कोई चीज समझ नहीं आये या आप तो वो वीडियो जरूर देखें।
🖋
अब समझते हैं कि 555 technique में करना क्या होता है:
1. सबसे पहले इसके लिए आपको पेपर या डायरी और एक पेन की जरूरत पड़ेगी, इस डायरी या कागज में ही आपको अपने विश लिखना है।
2. अब आपको अच्छे से सोचना है कि आप क्या चाहते हैं आपकी इच्छा क्या है, यह बहुत ज्यादा जरूरी है तो इसलिए ध्यान रखें कि आप क्या चाहते हैं वो लिखे ना कि आप क्या नहीं चाहते हैं उस बारे में लिखें।
3. अब आपको अपने एक वेस्को 5 दिन तक हर रोज 55 बार लिखना है।
4. Law Of Attraction के अनुसार हमें जो भी हम चाहते हैं उसे प्रेजेंट टेंस यानी कि वर्तमान काल में लिखना होता है तो आपकी जो भी इच्छा है उसको वर्तमान काल में लिखें और उसमें "ना, नहीं, शायद, मुझे चाहिए, मुझे जरूरत है, मुझे लगता है कि यह पूरा हो जाएगा, इस तरीके के शब्दों का इस्तेमाल ना करें। और शुरुआत में छोटी-छोटी चीजें ही manifest करें,
⭕ उदाहरण के रूप में मैं बता देती हूं तो मान लीजिए आप काफी वक्त से कुछ खरीदने का सोच रहे हैं जैसे कोई फोन कैसे लिखेंगे " थैंक्यू यूनिवर्स मैंने अपना नया फोन खरीद लिया और मैं बहुत खुश हूं" जब आप इस तरह से अपनी कोई इच्छा को लिखते हैं जो काफी वक्त से चलती आ रही है और पूरी नहीं हो पा रही है तो वो इसके बाद आप जरूर पूरा कर पाएंगे क्योंकि इस तरह से लिखने पर वो इच्छा आपके सबकॉन्शियस माइंड में इस तरीके से चाहती है कि आप उसको पूरे करने के लिए पूरी तरह से जुड़ जाते हैं और आपके सामने जो भी विकल्प आते हैं आप उन विकल्पों को और उन अवसर को समझते हुए काम करना शुरू कर देते हैं।
5. आखिर में जब पांचवा दिन पूरा हो जाए तो अब आप अपने इस इच्छा को let go कर दे, let go करने के बाद आपको इसके बारे में ज्यादा नहीं सोचना है और सिर्फ अपने काम पर ध्यान देना है और आपकी वो जरूर पूरी होगी।
उम्मीद है आपकी जो भी विश हो वो ज़रूर पूरी हो जाये जल्दी ही।
👏👏👏👏💐💐💐👍

Comments
Post a Comment