सकारात्मक सोंच से जीवन बेहतर हो सकता है।
🤔🤔
♊♊ इस लिंक को क्लिक कर पढ़ें। :-
♊♊
#अगर_आपकी_सोच_सकारात्मक_है तो आप जिंदगी मे किसी भी कठिनाई का सामना कर सकते हैं...
💐
जिन्हें हम पॉजिटिव पीपुल कहते हैं, वो हमसे कोई अलग नहीं होते हैं। वो भी हमारी तरह ही एक सामान्य इंसान होते हैं। वो जिंदगी को सकारात्मक तरीके से जीने के लिए कोई जादूगरी नहीं करते हैं, बल्कि अपने लिए कुछ ऎसे नियम बनाते हैं, जो उन्हें बनाता है पॉजिटिव।
___
अपनी इस सकारात्मक सोच को हमेशा बरकरार रखने के लिए वो इन नियमों का पालन भी करते हैं। सकारात्मकता एक सतत् प्रक्रिया है, जो हमारे मन-मस्तिष्क में हमेशा चलती रहनी चाहिए।
__
आजकल हमारे आस-पास के वतावरण में नकारात्मक बातें बहुत हैं।ऎसे मे अधिकतर लोग यही पसंद करते हैं कि उनके आस पास कोई पॉजिटिव बातें सोचने वाला जरूर हो।
सकारात्मकता हमारे जीवन का वो पहलू होता है जिसकी बदौलत हम एक स्वस्थ मानसिकता का विकास न केवल खुद में बल्कि और में भी कर सकते हैं।
⚘
नया करने से न डरें,:--
_
सकारात्मक विचारों वाला व्यक्ति किसी नए काम को लेकर होने वाली संभावित गलतियों से कभी चिंतित नहीं होता है। उसे पता होता है कि अगर वो कुछ नया करने जा रहा है, तो उसमें गलती की संभावना बनी रहती है।
. .
अगर वो गलती के डर से या असफलता के डर से कुछ नया करने से बचेगा, तो वह कभी भी सफलता को छू ही नहीं पाएगा।
▪︎
जबकि नकारात्मक विचारों वाला व्यक्ति कभी भी किसी नए काम को करने से बचेगा और इसका नतीजा यह रहेगा कि वो कभी भी सफल नहीं हो सकेगा।
⚘💐
"बुरा" कभी नहीं सोचें:--
_____
अगर हमारी जिंदगी में जरा सा भी कुछ बुरा हो जाता है तो हम आगे आने वाली जिंदगी के लिए और भी ज्यादा बुरा सोचने लगते हैं, यह नकारात्मक सोच की निशानी है।
🤔🤔वहीं, सकारात्मक सोच वाले व्यक्ति का रूख इसके विपरीत होता है, वह सोचते हैं कि चलो कुछ बुरा हो भी गया है, तो भविष्य में ऎसा नहीं होगा।
***
हमेशा यह याद रखना चाहिए कि अगर अच्छा वक्त हमेशा नहीं रहता है, तो बुरा वक्त भी नहीं रहता। इसलिए जरूरी है कि भविष्य के बारे में सकारात्मक सोच ही रखें।
🌿
खुद पर हावी न होने दें :--
.
हम जैसा सोचते हैं, जिंदगी के प्रति हमारा नजरिया भी वैसा ही बन जाता है। कहने का मतलब यह है कि अगर आप कोई भी काम करने से पहले ही नकारात्मक विचारों के बारे में सोचते रहेंगे, तो यकीनन आपका काम भी पूरा नहीं होगा और आपके दिमाग पर नकारात्मकता का भाव हावी हो जाएगा।वहीं, सकारात्मक सोच वाले व्यक्ति कभी भी काम करने से पहले उसके बारे में नकारात्मक विचारों को नहीं आने देते। ऎसे में उनका काम भी अच्छे तरीके से पूरा होता है और उन पर नकारात्मकता का भाव भी हावी नहीं हो पाता।
🌿🌿
.............
........... .............
छोटी बातों का रखें ध्यान: ---
📌
जिंदगी में छोटी-छोटी बातें भी बड़ी खुशियां देती हैं। नकारात्मक सोच वाले व्यक्ति बड़ी खुशी की चाहत में उन छोटी-छोटी बातों का भी ध्यान नहीं रख पाते हैं, जो उन्हें बड़ी खुशियां दे सकती हैं।
वहीं, सकारात्मक लोग जिंदगी की हर उस छोटी से छोटी बात को भी नहीं भूलते, जो उन्हें खुशी देती है।
. इसलिए जरूरी है कि बड़ी खुशी के इंतजार में हम छोटी-छोटी बातों और उनसे होने वाली खुशियों को न भूलें।
_
कोई नहीं है "परफेक्ट":--
""""
जिंदगी का दूसरा नाम ही "उतार-चढ़ाव" होता है। सकारात्मक सोच रखने वाले इंसान कभी भी परफेक्शन के पीछे नहीं पड़ते हैं, क्योंकि ये कभी नहीं हो सकता है।एक बात दिमाग में हमेशा रखनी चाहिए कि जिस तरह कोई भी इंसान पूर्ण नहीं होता है।
.
^^
ठीक उसी तरह जिंदगी भी उतार-चढ़ाव से भरी रहती है। इसलिए जिंदगी जिस रूप में सामने आए, उसे उसी रूप में स्वीकार करना चाहिए, न कि उसे लेकर गिले-शिकवे करने चाहिए।
-----
Please click this link & read motivation status.
Be Positive, Never Give Up 👍💐



Comments
Post a Comment