(Corona-19) Vaccines जागरूकता प्रोग्राम
.
(Vaccinations) वैक्सीनेशन कराना जरूरी है।
▪︎▪︎▪︎▪︎▪︎
# मैं सभी सम्मानित नागरिकों से अपील करता हूं कि वे आगे आकर वैक्सीनेशन कराएं।
🌿
"कोविड-19" के बचाव के लिए यह बहुत जरूरी है।
.🌿
# जो भी व्यक्ति 18+ हैं वे अवश्य Vaccine केन्द्र जाकर वैक्सीन लेना सुनिश्चित करें। यह कोरोना वायरस से जीवन रक्षण के लिए एक आवश्यक कदम है।
🌿
# जिस गति से (कोरोना -19) संक्रमण बढ़ता जा रहा है, ऐसे में हमें और भी सजग रहने की आवश्यकता है।
Be Safe, Be Positive 👍⚘
🌿
#• सही तरीके से मास्क का अवश्य प्रयोग करें।
🌿
• हाथ को बार-बार सैनिटाइज करें।
🌿
• कम से कम दो मीटर की आपसी दूरी बनाए रखें।
🌿
• घर का पका हुआ गर्म भोजन का अधिक से अधिक प्रयोग करें।
🌿
• 4 से 5 लीटर पानी प्रतिदिन पिएं।
🌿
• भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें।
🌿
• सर्दी, सूखी खांसी, जुकाम, बदन-हाथ में दर्द, बुखार, स्वाद और सूंघने की शक्ति में कमी दिखाई पड़े तो चिकित्सक से यथाशीघ्र मिलकर उचित परामर्श लें।
🌿
• कोई लक्षण नहीं है तो किसी भी तरह डरने या घबराने की जरूरत नहीं, कई बार डेड वायरस के चलते दोबारा रिपोर्ट पॉजिटिव आ जाती है।
🌿
• हालांकि हमेशा सावधानी बरतनी चाहिए, हेल्दी डाइट लेते रहें और सुबह प्राणायाम के साथ हल्का फुल्का व्यायाम करें तो बेहतर होगा।
👏👏👏💐
🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿
🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿
💫💫💫💫
• वायरस से लड़ने के लिए यानि वैक्सीन लेने के बाद मास्क, सुरक्षित दूरी और हाथ साफ नहीं करेंगे तो कोरोना वायरस के संक्रमण की संभावना बनी रह सकती है।
💫
• कोरोना संक्रमण को रोकने में वैक्सीन काफी मददगार है।
.
• समाज की रक्षा ही नहीं, उद्योग-व्यापार की दृष्टि से भी गाइडलाइन के तहत वैक्सीन लेना चाहिए। यह भी ध्यान रखें कि पहली डोज के बाद दूसरी डोज जरूरी है।
🌿
• वैक्सीनेशन कराने के साथ-साथ बीमारी से बचाव के लिए जरूरी मानकों का पालन करना आवश्यक है।____
💫
■○■○□○
# यदि आपको सामान्य खांसी-जुकाम है तो_ ठीक होने के बाद हीटीका लगवाएं क्योंकि ऐसे लक्षणों के साथ वैक्सीनेशन करा लिया तो पता नहीं चलेगा कि ये लक्षण वैक्सीनेशन की वजह से हैं या फिर दूसरे कारणों से बुखार या खांसी ठीक होने का इंतजार करें. समय लें, स्वस्थ होकर ही वैक्सीनेशन कराएं तो बेहतर होगा,
💫
अगर इंफेक्शन पहले से है तो एक डेढ़ महीना इंतजार कर सकते हैं. इंफेक्शन से बनी एंटीबॉडीज शरीर में तीन महीने तक असर करती है।
👏
Vaccine Awareness Video
_____
YouTube Link
.
"https://youtu.be/Urp_Nu3MaYM"
_____
Be Safe, Be Positive 👍⚘
👏
By _ Drx. Pravin Bambeshwar
🌿🌿💐💐👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍💐💐🌿





Comments
Post a Comment