The Secret Book Summary In Hindi
The Secret Book एक इंटरनेशनल बेस्ट सेलर पुस्तक है जिसमे लेखक ने Law of Attraction कैसे काम करता है के बारे में बहुत ही अच्छे तरीके से बताने का प्रयास किया है !
💥दोस्तों इस पुस्तक में बताया गया है कि आपकी लाइफ में जो चीजे आ रही है उन्हें आप अपने जीवन में आकर्षित कर रहे है ! और वे उन तस्वीरों द्वारा आपकी और आकर्षित हो रही है , जो आपके मस्तिष्क में है ! यानी जो आप सोच रहे है ! आपके मस्तिष्क में जो भी चल रहा है उसे आप अपनी और आकर्षित कर रहे है !
रहस्य जिसे आकर्षण का नियन का नाम दिया गया है , यह बताता है कि समान चीजे समान चीजो को आकर्षित करती है ! इसका मतलब यह है कि जब आप कोई विचार सोचते है तो आप उसी जैसे अन्य विचारो को भी अपनी और आकर्षित करते है !
इस पुस्तक में बताया गया है कि हमें रहस्य का प्रयोग कैसे करना चाहिए –👉👉
कदम 1 : मांगे
रहस्य के पहले कदम में बताया गया है कि हमें अपनी मनचाही वस्तु को ब्रह्माण्ड से मांगना है !
आप सचमुच क्या चाहते है ?
बैठ जाए और उस चीज को एक कागज पर लिख ले ! वर्तमान काल में लिखे ! आप यह लिखकर शुरू कर सकते है , “कि मै इस समय इसलिए इतना खुश और कृतज्ञ हूँ क्योंकि …. “ और फिर स्पष्ट करे कि आप अपने जीवन के हर क्षेत्र को कैसा बनाना चाहते है !
आपको बार – बार मांगने की जरूरत नहीं है ! बस एक बार मांगना ही काफी है !
यह किसी केट्लोग से ऑर्डर देने जैसा है ! आप सिर्फ एक बार ही किसी चीज का ऑर्डर देते है ! एक बार ऑर्डर देने के बाद आपके मन में यह शंका नहीं होती है कि आपका ऑर्डर पहुंचा होगा या नहीं ! आप घबराकर दूसरी बार या तीसरी बार ऑर्डर नहीं देते है ! आप सिर्फ एक बार ऑर्डर देते है ! यही रचनात्मक प्रक्रिया में भी होता है ! पहला कदम सिर्फ इस बारे में स्पष्ट होना है कि आप क्या चाहते है ! अगर आपने अपने दिमाग में स्पष्ट कल्पना कर ली है , तो आपने मांग लिया है !
पहला कदंम मांगना है ! ब्रह्माण्ड को आदेश दे ! ब्रह्माण्ड को बता दे कि आप क्या चाहते है ! ब्रह्माण्ड आपके विचारो पर प्रतिक्रियां करता है ! – लिसा निकोलस
.....
कदम 2 : यकीन करे
रहस्य के दुसरे कदम में बताया गया है कि आपको यकीन करना होगा कि जो चीज आप चाह रहे हो वह आपको मिल चुकी है ! आपको मागते समय अपने आप पर पूरा विश्वास होना चाहिए ! आपको अपने आप पर शत प्रतिशत विश्वास होना चाहिए ! आपको पक्की और पूरी आस्था रखनी होगी !
जिस प्रकार आप किसी होटल में केट्लोग से एक बार ऑर्डर देने के बाद निश्चिंत हो जाते है कि अब वह चीज आपकी है ! उसी प्रकार आपको अपनी मांगी हुई चीज पर यकीन करना होगा कि अब वह आपकी है !
दूसरा कदम यकीन करना है ! यकीन करे कि वह चीज आपकी हो चुकी है ! मै इसे अटल आस्था कहना पसंद करती हूँ ! अदृश्य में यकीन करना ! – लिसा निकोलस
.....
कदम 3 : पायें
सबसे पहले आपको मांगना है , उसके बाद उस पर यकीन करना है कि आप उसे पा चुके है ! आपको हमेशा अच्छा महसूस करना होगा ! जब आप ऐसा करते है तो सारी अच्छी चीजो को आप अपनी और आकर्षित कर रहे होते है ! और इस प्रकार निश्चित ही आप अपनी मनचाही चीजो को हासिल कर लेंगे !
प्रक्रिया का तीसरा और आखिरी कदम है पाना ! इसके बारे में अच्छी भावनाएं महसूस करे ! उसी तरह महसूस करे , जिस तरह आप उस चीज को पाने के बाद महसूस करेंगे ! इसे अभी महसूस करे ! – लिसा निकोलस
________
इस पुस्तक में यह बहुत ही सुन्दर और सरल तरीके से बताया गया है कि आखिर हम अपनी मनचाही वस्तु को आकर्षण के नियम के द्वारा कैसे प्राप्त कर सकते है ! यह पुस्तक हर उस व्यक्ति के लिए लाभदायक है जो अपनी लाइफ को बदलना चाहता है ! यह हर उस व्यक्ति को मदद करती है जो नकारात्मकता से ग्रसित है !
यदि आप इस पुस्तक के रहस्यों का प्रयोग करते है तो आप अपने जीवन में प्रचुर मात्रा में दौलत को आकर्षित कर सकते है !
व्यापार हो या बिज़नेस हर क्षेत्र में मनचाही सफलता हासिल कर सकते है ! दुनियां में ऐसे बहुत से लोग है जिन्होंने जाने या अनजाने में इस रहस्य के प्रयोग द्वारा प्रचुर मात्रा में दौलत और सफलता प्राप्त की है !
यदि आप बीमार है तो इस रहस्य के प्रयोग द्वारा स्वस्थ हो सकते है , यदि आप अच्छा जीवन साथी चाहते है तो वह आपको मिल जायेगा , यदि आप बिज़नेस में तरक्की चाहते है तो ऐसा हो जायेगा , यदि आप प्रमोशन चाहते है तो वह मिल जायेगा बशर्ते आपको इस पुस्तक के रहस्यों का प्रयोग करना आना चाहिए !
इस पुस्तक में बताया गया है कि हम वर्तमान में जो है वो हमारी पूर्व सोच का परिणाम है तो जब कोई एक्सीडेंट होता है या फिर किसी के साथ कोई घटना घटित होती है तो क्या वह सब उनकी पूर्व सोच का परिणाम है , इसके बारे में इसमें अच्छे से नहीं समझाया गया है !
The Secret आपको क्यों पढ़नी चाहिए ?
- यदि आप अपने जीवन में दौलत पाना चाहते है ,
- यदि आप अपने बिज़नेस में सफलता प्राप्त करना चाहते है ,
- यदि आप एक अच्छा जीवनसाथी चाहते है ,
- यदि आप अच्छा स्वास्थ्य चाहते है ,
- यदि आप लाइफ में आगे बढ़ना चाहते है ,
यदि आप उपरोक्त चीजो को चाहते है तो आपको रहस्य का पता होना चाहिए ! और यह रहस्य इस पुस्तक में बताया गया है !
The Secret Book In Hindi में बताये गए रहस्य मुझे बहुत ही सटीक लगते है जिनसे हम निश्चित ही मनचाही वस्तु प्राप्त कर सकते है ! इसमें लेखक ने बहुत ही अच्छे तरीके से उन नियमो को बताया है जिनसे हम वह सब कुछ पा सकते है जो हम चाहते है ! साथ ही मनचाही वस्तु पाने के लिए इन नियमो या रहस्यों का प्रयोग कैसे किया जायेगा , उनको भी अच्छे तरीके से बताया गया है ! तो ओवरआल यह पुस्तक बहुत ही ज्यादा उपयोगी है जिसे आपको जरुर पढना चाहिए !

Comments
Post a Comment