सबसे बड़ा रोग क्या कहेंगे लोग
इस कहावत से यही बात सामने आती हैं की मधुम्ख्खियो को या किसी भी जानवर को इस बात का फर्क नहीं पड़ता की उनके बारे मे बाकी क्या सोचते हैं।
पर इन्सान की एक यही आदत सभी समस्याओ की जड़ हैं हमारी सोच की लोग क्या कहेगे, लोग क्या सोचेगे, उनको क्या लगेगा इसी सोच की वजह से हम कुछ भी खुलकर और Confident के साथ नहीं कर पाते।
क्योंकि हम कोई भी काम करने से पहले दस बार लोगे के बारे मैं सोचते हैं और अगर हम कोई काम करेगे और इसमें हम कामयाब नहीं हो पाये तो मेरे दोस्त, रिश्तेदार, पडोसी, मेरे पहचानवाले मेरे बारे मे क्या सोचेगे इस डर की वजह से हम कोई भी काम करने से कतराते हैं। लेकिन जिंदगी मैं अगर कुछ बड़ा काम करना होगा तो लोगो के बारे मैं सोचना छोड़ देना होगा।
आपको एक कहानी बताता हूं…एक दिन एक आदमी मार्निंग वाक को गया तभी उसने एक गली मैं एक लड़के को कचरा उठाते हुये देखा वहां के दो-चार कुत्ते उस पर भौंक रहे थे उस आदमी ने उस लड्के की एक बात गोर की वो भोकते हुये कुत्तों को देखकर उस लड़के के चेहरे पर न कोई डर न उस लड़के का उन कुत्तो पर कोई ध्यान था वह लड़का बस अपना कचरा उठाने का काम कर रहा था।
वो लड़का वहा से दूसरी गली मैं गया तो दूसरी गली के कुत्ते भी उसे देखकर भोकने लगे वहा पर भी उस लड़के ने कुत्तो की तरफ ध्यान न देकर अपना कचरा उठाने के काम को करता रहा।
उस लड़के ने कचरा उठाकर दो-चार सौ रूपये कमा लिये और भोंकने वाले भोकते रहे गये।
तो दोस्तों, 🤔यहीं सोच हम हमारी जिंदगी में अपनाये तो हम कभी पिछे नहीं रहगे। और हम अपना काम लोगो की सोच को ध्यान में रखकर नहीं करेगे तो पुरे करेगे। वो कहावत हैं न
" सूनो सब की ,करो मन की"।
__
तो दोस्तों, 🤔यहीं सोच हम हमारी जिंदगी में अपनाये तो हम कभी पिछे नहीं रहगे। और हम अपना काम लोगो की सोच को ध्यान में रखकर नहीं करेगे तो पुरे करेगे। वो कहावत हैं न
" सूनो सब की ,करो मन की"।
__
Please click & read this link:- 6 Needs for Successful life.
___________________________________________________
मुझे उम्मीद है कि आप सभी को यह जानकारी शानदार लगी होगी , आप भी इसे अपने जीवन में अमल करेंगे और आप भी SUCCESSFULL होंगे।
🖋🖋🖋🖋🖋🖋🖋🖋🖋🖋🖋🖋🖋🖋🖋🖋🖋🖋
Please Follow my page.
Thank you.
(Founder)
Pb एक स्वतंत्र लेखक, स्वास्थ्य और उत्साही और आत्म-विकास के प्रबल विश्वासी हैं। 4 - 5 वर्षों से अधिक समय से लेखन उद्योग में होने के कारण, PB ज्ञान का ढेर है जिसे वह अपने पाठकों के साथ साझा करना और चर्चा करना पसंद करते हैं। उन्हें आत्म सुधार और व्यक्तित्व विकास के बारे में लिखना पसंद है।🖋🖋
💐💐💐💐💐🎇🎇✨🎇🎇💐💐💐💐🎉🎉🎉⚘💐💐👍


Comments
Post a Comment