🌹सफल Entrepreneurs की 8 आदतें जो सफलता के लिए है जरूरी-
🌹8 Habits Of Successful Entrepreneurs:-🌹
सफल Entrepreneur’s कि सफलता का सबसे बड़ा राज क्या होता है?❓
वे ऐसा क्या जानते है जो बाकी लोगों को पता नहीं होता?❓
और किस तरह वे उन चीज़ों को कुछ ही दिनों मे आसानी से हासिल कर लेते है जिन्हें पाने के लिए लोगों कि पूरी ज़िंदगी कम पड़ जाती है।
क्या आप यह राज जानना पसंद करेंगे?❓❓
🤔
आशा है आपका जवाब होगा -हाँ, बिल्कुल !
अगर इन Successful Entrepreneurs की सफलता के उस राज की बात करें जिसके कारण ये कुछ ही समय मे अद्भुत सफलता पा लेते है, और दुनिया की हर अच्छी चीज के हक़दार बन जाते है तो आपको यह जानकर खुशी होगी की यह राज बड़ा साधारण और सरल है।
जी हाँ, आपने सही पढ़ा की यह राज बड़ा साधारण और सरल है (लेकिन सिर्फ पढ़ने मे) ! और ये राज है –
सफल Entrepreneurs और Businessman उन कामों को करने की आदत डाल लेते है जो बाकी लोग करना नहीं चाहते और ना ही कभी करते है !
क्या आपको नहीं लगता की आपने जो अभी पढ़ा यह बड़ा साधारण और सरल था?❓❓
अब प्रश्न यह उठता है की क्या सिर्फ आदतों (Habits) को बदलकर ज़िंदगी बदली जा सकती है?❓❓
तो इस प्रश्न का जवाब है--
बिल्कुल आप अपनी आदतों को बदलकर अपनी ज़िंदगी बदल सकते है।
क्योंकि यह सच है की पहले आप आदतों को बनाते है और फिर आदतें आपको बनाती है !
अब यह फैसला आपको करना है की आप अपनी आदतों को किन लोगों की तरह बनाना चाहेंगे, अगर आप सफल Entrepreneurs की सफल आदतों (Entrepreneurs Habits) को अपनाते है, तो विश्वास कीजिये की यह आदतें भी बिना भेदभाव किए आपको उन्हीं की तरह बनने मे आपकी पूरी मदद करेंगी लेकिन……… इसका उल्टा भी इतना ही सच है।
याद रखे
*Successful Entrepreneurs और दूसरे लोगों मे जो सबसे बड़ा अंतर पाया जाता है वो और कुछ नहीं सिर्फ आदतों (Entrepreneurs Habits) का ही होता है कन्फ़्यूशियस ने भी कहा है की
*"सभी मनुष्यों की प्रकृति एक जैसी ही होती है; यह तो उनकी आदतें हैं जो उन्हें अलग करती हैं।"*
-कन्फ़्यूशियस
अगर आप भी एक Successful Entrepreneur बनना चाहते है।
तो आपको भी इन्हीं लोगों की तरह उन सफल आदतों (Entrepreneur Habits) को अपनाना होगा, जिनके कारण ये लोग आज पूरी दुनिया मे एक Successful Entrepreneur के रूप मे जाने जाते है।
क्योंकि सफल होने का यह सबसे अच्छा तरीका है जो अब तक खोजा गया है की आप भी वही करिए जो सफल लोग अक्सर करते है!
🌿🌿💐🌿🌿🌿💐🌿🌿🌿💐
🌹🌿Top 8 Habits Of Successful Entrepreneurs🌹🌿
🌹
*1. Successful Entrepreneurs लगातार पढ़ते और सीखते है-*
अधिकतर Successful Entrepreneurs यह मानते और विश्वास करते है की उनकी सफलता मे उनके पढ़ने की आदत ने काफी बड़ा योगदान दिया है, लेकिन रुकिए हम आपको बता दे की ये Entrepreneurs उस पढ़ने के बारे मे बिल्कुलभी बात नहीं कर रहे है, जिसे किसी कॉलेज या स्कूल मे पढ़ाया जाता है।
जबकि ये तो उन किताबों को पढ़ने की बात कर रहे है, जो की इनके बिज़नेस, इनके लक्ष्य, और इनकी सफलता से संबंधित होती है और जो इनके लिए सफलता के नए दरवाज़े खोलती है ।
हम आपको कुछ ऐसे ही Entrepreneurs के बारे मे बताना पसंद करेंगे, जो की पढ़ने की आदत को अपनी ज़िंदगी का काफी बड़ा हिस्सा मानते है👍🏻👍🏻
*बिल गेट्स:–हर सप्ताह एक नयी किताब पूरी कर लेते है !
*मार्क ज़ुकेरबर्ग:--* दो सप्ताह मे लगभग एक किताब पढ़ लेते है !
*वारेन बफेट:-- अपने दिन का लगभग 80% टाइम किताबों को पढ़ने मे बिताते है !
*इलोन मस्क--
इलोन मस्क बचपन से पढ़ने के बहुत बड़े शौकीन थे, और जब इनसे पूछा गया की आपने बिना किसी औपचारिक शिक्षा के रॉकेट कैसे बनाया तो इनका जवाब बड़ा सरल था- किताबों को पढ़कर !
विश्वास कीजिये की पढ़ने की यह आदत सफल होने मे आपका भी उतना ही साथ देगी जितना की इसने इन Entrepreneurs का दिया है, लेकिन यह आपके ऊपर निर्भर करता है की आप इस आदत को अपना साथी बनाना पसंद करेंगे या फिर नहीं?❓
जब पढने की मजबूरी ना हो तब आप क्या पढ़ते हैं यही निर्धारित करेगा कि जब आपके बस में ना हो तब आप क्या बनेंगे -ऑस्कर वाइल्ड।
🌹
2. Successful Entrepreneurs जोखिम उठाने के लिए तैयार रहते है-
अधिकतर लोग सिर्फ इसलिए अवसरों का फायदा नहीं उठा पाते, क्योंकि उनमें जोखिम लेने की हिम्मत नहीं होती है उनमें जीतने की इच्छा से ज्यादा हारने का डर होता है।
वे यह मानते रहते है की जोखिम लेना समझदारी का काम नहीं है।
जबकि जो सफल Entrepreneurs और Businessman होते है वे हमेशा जोखिम उठाने के लिए तैयार रहते है क्योंकि उन्हें यह बात अच्छे से पता होती है की
बिना जोखिम उठाए कुछ भी बड़ा हासिल नहीं किया जा सकता है, और यही प्रकृति का नियम है की वह आपको कुछ देने से पहले आपसे कुछ पाने की उम्मीद रखती है।
तो आप भी किसी भी काम शुरू करने से पहले यह बिल्कुल मत सोचिए की इसमे जोखिम ज्यादा है और आप हार जाएँगे, बल्कि इस विश्वास के साथ काम कीजिये की कोई भी जोखिम आपसे बड़ा नहीं है और यह याद रखे की हर जोखिम अपने साथ एक अवसर ज़रूर लाता है।
"वह व्यक्ति जो जोखिम उठाने में पर्याप्त रूप से साहसी नहीं है वह ज़िंदगी मे कुछ भी हासिल नहीं कर पाएगा -
मुहम्मद अली
🌹
*3. Successful Entrepreneurs तुरंत Action लेते है-
जो Successful Entrepreneurs होते है उनमें तुरंत Action लेने की आदत होती है, उन्हे इस बात से बिल्कुल फर्क नहीं पड़ता की उनका मूड कैसा है, और ना ही वे इस बात का इंतजार करते है की जब सभी चीजें सही होगी तभी वे शुरू करेंगे।
क्योंकि यह सच है की जो लोग दुनिया मे कुछ कर गुजरते है वे इस बात का इंतजार नहीं करते कि कब उनका मुड़ और चीजें सही होगी, बल्कि वे मुड़ और दूसरी चीजों को सही करने कि हिम्मत रखते है।
अगर आप चाहते है कि कोई काम हो तो आपको वो काम करना होगा, क्योंकि कर्म होने के पहले कर्म करना पड़ता है।
इसी तरह अगर आप एक बिज़नेस शुरू या कोई दूसरा काम करना चाहते है तो आपको Step उठाना होगा आपको शुरुआत करनी होगी तभी इस बात कि संभावना है कि आप वह काम कर पाएंगे।
*शुरुआत करने के लिए आपका महान होना जरूरी नहीं है बल्कि महान होने के लिए आपका शुरुआत करना जरूरी है ।*
-ज़िग जिगलर
🌹
4. Successful Entrepreneurs जरूरी काम सबसे पहले करते है-
जो Successful Entrepreneurs होते है उन्हें यह बात बड़े अच्छे से पता होती है की उनके लिये जरूरी काम क्या है और उन्हे कब करना चाहिए।
सफल और असफल लोगों मे यही बुनियादी अंतर होता है की सफल लोग उन कामों को सबसे पहले करते है जिन्हें करना वास्तव मे जरूरी होता है, जबकि असफल लोग उन कामों को करने मे ही अपना पूरा वक्त बिता देते है जिनका करना ज्यादा जरूरी नहीं होता।
देखिये महत्वपूर्ण यह नहीं की आपके पास समय कितना है बल्कि महत्त्वपूर्ण तो यह है आप अपने समय का करते क्या है। अगर आप भी अपने समय को फ़ालतू के कामों को करने मे ही बिता देंगे तो आप भी ज्यादा कुछ हासिल नहीं कर पाएंगे।
इसलिए अपने कामों की प्राथमिकता तय करे।
आप खुद से पूछे की आप जो अभी कर रहे है वो आपके समय का सर्वश्रेष्ठ उपयोग है या नहीं, अगर आपको लगता है कि जो आप कर रहे है वो आपके समय का सर्वश्रेष्ठ उपयोग है, तो आपको उसे करना चाहिए अन्यथा उस काम को छोड़ना ही आपके लिए बेहतर होगा।
*जो लोग अपने समय का सबसे बुरा उपयोग करते है, वही सबसे पहले इसकी कमी का रोना रोते है* -जीन डे ल ब्रूयर
आशा है आपका जवाब होगा -हाँ, बिल्कुल !
अगर इन Successful Entrepreneurs की सफलता के उस राज की बात करें जिसके कारण ये कुछ ही समय मे अद्भुत सफलता पा लेते है, और दुनिया की हर अच्छी चीज के हक़दार बन जाते है तो आपको यह जानकर खुशी होगी की यह राज बड़ा साधारण और सरल है।
जी हाँ, आपने सही पढ़ा की यह राज बड़ा साधारण और सरल है (लेकिन सिर्फ पढ़ने मे) ! और ये राज है –
सफल Entrepreneurs और Businessman उन कामों को करने की आदत डाल लेते है जो बाकी लोग करना नहीं चाहते और ना ही कभी करते है !
क्या आपको नहीं लगता की आपने जो अभी पढ़ा यह बड़ा साधारण और सरल था?❓❓
अब प्रश्न यह उठता है की क्या सिर्फ आदतों (Habits) को बदलकर ज़िंदगी बदली जा सकती है?❓❓
तो इस प्रश्न का जवाब है--
बिल्कुल आप अपनी आदतों को बदलकर अपनी ज़िंदगी बदल सकते है।
क्योंकि यह सच है की पहले आप आदतों को बनाते है और फिर आदतें आपको बनाती है !
अब यह फैसला आपको करना है की आप अपनी आदतों को किन लोगों की तरह बनाना चाहेंगे, अगर आप सफल Entrepreneurs की सफल आदतों (Entrepreneurs Habits) को अपनाते है, तो विश्वास कीजिये की यह आदतें भी बिना भेदभाव किए आपको उन्हीं की तरह बनने मे आपकी पूरी मदद करेंगी लेकिन……… इसका उल्टा भी इतना ही सच है।
याद रखे
*Successful Entrepreneurs और दूसरे लोगों मे जो सबसे बड़ा अंतर पाया जाता है वो और कुछ नहीं सिर्फ आदतों (Entrepreneurs Habits) का ही होता है कन्फ़्यूशियस ने भी कहा है की
*"सभी मनुष्यों की प्रकृति एक जैसी ही होती है; यह तो उनकी आदतें हैं जो उन्हें अलग करती हैं।"*
-कन्फ़्यूशियस
अगर आप भी एक Successful Entrepreneur बनना चाहते है।
तो आपको भी इन्हीं लोगों की तरह उन सफल आदतों (Entrepreneur Habits) को अपनाना होगा, जिनके कारण ये लोग आज पूरी दुनिया मे एक Successful Entrepreneur के रूप मे जाने जाते है।
क्योंकि सफल होने का यह सबसे अच्छा तरीका है जो अब तक खोजा गया है की आप भी वही करिए जो सफल लोग अक्सर करते है!
🌿🌿💐🌿🌿🌿💐🌿🌿🌿💐
🌹🌿Top 8 Habits Of Successful Entrepreneurs🌹🌿
🌹
*1. Successful Entrepreneurs लगातार पढ़ते और सीखते है-*
अधिकतर Successful Entrepreneurs यह मानते और विश्वास करते है की उनकी सफलता मे उनके पढ़ने की आदत ने काफी बड़ा योगदान दिया है, लेकिन रुकिए हम आपको बता दे की ये Entrepreneurs उस पढ़ने के बारे मे बिल्कुलभी बात नहीं कर रहे है, जिसे किसी कॉलेज या स्कूल मे पढ़ाया जाता है।
जबकि ये तो उन किताबों को पढ़ने की बात कर रहे है, जो की इनके बिज़नेस, इनके लक्ष्य, और इनकी सफलता से संबंधित होती है और जो इनके लिए सफलता के नए दरवाज़े खोलती है ।
हम आपको कुछ ऐसे ही Entrepreneurs के बारे मे बताना पसंद करेंगे, जो की पढ़ने की आदत को अपनी ज़िंदगी का काफी बड़ा हिस्सा मानते है👍🏻👍🏻
*बिल गेट्स:–हर सप्ताह एक नयी किताब पूरी कर लेते है !
*मार्क ज़ुकेरबर्ग:--* दो सप्ताह मे लगभग एक किताब पढ़ लेते है !
*वारेन बफेट:-- अपने दिन का लगभग 80% टाइम किताबों को पढ़ने मे बिताते है !
*इलोन मस्क--
इलोन मस्क बचपन से पढ़ने के बहुत बड़े शौकीन थे, और जब इनसे पूछा गया की आपने बिना किसी औपचारिक शिक्षा के रॉकेट कैसे बनाया तो इनका जवाब बड़ा सरल था- किताबों को पढ़कर !
विश्वास कीजिये की पढ़ने की यह आदत सफल होने मे आपका भी उतना ही साथ देगी जितना की इसने इन Entrepreneurs का दिया है, लेकिन यह आपके ऊपर निर्भर करता है की आप इस आदत को अपना साथी बनाना पसंद करेंगे या फिर नहीं?❓
जब पढने की मजबूरी ना हो तब आप क्या पढ़ते हैं यही निर्धारित करेगा कि जब आपके बस में ना हो तब आप क्या बनेंगे -ऑस्कर वाइल्ड।
🌹
2. Successful Entrepreneurs जोखिम उठाने के लिए तैयार रहते है-
अधिकतर लोग सिर्फ इसलिए अवसरों का फायदा नहीं उठा पाते, क्योंकि उनमें जोखिम लेने की हिम्मत नहीं होती है उनमें जीतने की इच्छा से ज्यादा हारने का डर होता है।
वे यह मानते रहते है की जोखिम लेना समझदारी का काम नहीं है।
जबकि जो सफल Entrepreneurs और Businessman होते है वे हमेशा जोखिम उठाने के लिए तैयार रहते है क्योंकि उन्हें यह बात अच्छे से पता होती है की
बिना जोखिम उठाए कुछ भी बड़ा हासिल नहीं किया जा सकता है, और यही प्रकृति का नियम है की वह आपको कुछ देने से पहले आपसे कुछ पाने की उम्मीद रखती है।
तो आप भी किसी भी काम शुरू करने से पहले यह बिल्कुल मत सोचिए की इसमे जोखिम ज्यादा है और आप हार जाएँगे, बल्कि इस विश्वास के साथ काम कीजिये की कोई भी जोखिम आपसे बड़ा नहीं है और यह याद रखे की हर जोखिम अपने साथ एक अवसर ज़रूर लाता है।
"वह व्यक्ति जो जोखिम उठाने में पर्याप्त रूप से साहसी नहीं है वह ज़िंदगी मे कुछ भी हासिल नहीं कर पाएगा -
मुहम्मद अली
🌹
*3. Successful Entrepreneurs तुरंत Action लेते है-
जो Successful Entrepreneurs होते है उनमें तुरंत Action लेने की आदत होती है, उन्हे इस बात से बिल्कुल फर्क नहीं पड़ता की उनका मूड कैसा है, और ना ही वे इस बात का इंतजार करते है की जब सभी चीजें सही होगी तभी वे शुरू करेंगे।
क्योंकि यह सच है की जो लोग दुनिया मे कुछ कर गुजरते है वे इस बात का इंतजार नहीं करते कि कब उनका मुड़ और चीजें सही होगी, बल्कि वे मुड़ और दूसरी चीजों को सही करने कि हिम्मत रखते है।
अगर आप चाहते है कि कोई काम हो तो आपको वो काम करना होगा, क्योंकि कर्म होने के पहले कर्म करना पड़ता है।
इसी तरह अगर आप एक बिज़नेस शुरू या कोई दूसरा काम करना चाहते है तो आपको Step उठाना होगा आपको शुरुआत करनी होगी तभी इस बात कि संभावना है कि आप वह काम कर पाएंगे।
*शुरुआत करने के लिए आपका महान होना जरूरी नहीं है बल्कि महान होने के लिए आपका शुरुआत करना जरूरी है ।*
-ज़िग जिगलर
🌹
4. Successful Entrepreneurs जरूरी काम सबसे पहले करते है-
जो Successful Entrepreneurs होते है उन्हें यह बात बड़े अच्छे से पता होती है की उनके लिये जरूरी काम क्या है और उन्हे कब करना चाहिए।
सफल और असफल लोगों मे यही बुनियादी अंतर होता है की सफल लोग उन कामों को सबसे पहले करते है जिन्हें करना वास्तव मे जरूरी होता है, जबकि असफल लोग उन कामों को करने मे ही अपना पूरा वक्त बिता देते है जिनका करना ज्यादा जरूरी नहीं होता।
देखिये महत्वपूर्ण यह नहीं की आपके पास समय कितना है बल्कि महत्त्वपूर्ण तो यह है आप अपने समय का करते क्या है। अगर आप भी अपने समय को फ़ालतू के कामों को करने मे ही बिता देंगे तो आप भी ज्यादा कुछ हासिल नहीं कर पाएंगे।
इसलिए अपने कामों की प्राथमिकता तय करे।
आप खुद से पूछे की आप जो अभी कर रहे है वो आपके समय का सर्वश्रेष्ठ उपयोग है या नहीं, अगर आपको लगता है कि जो आप कर रहे है वो आपके समय का सर्वश्रेष्ठ उपयोग है, तो आपको उसे करना चाहिए अन्यथा उस काम को छोड़ना ही आपके लिए बेहतर होगा।
*जो लोग अपने समय का सबसे बुरा उपयोग करते है, वही सबसे पहले इसकी कमी का रोना रोते है* -जीन डे ल ब्रूयर
🌹
*5. Successful Entrepreneurs सही लोगों के साथ समय बिताना पसंद करते है-
अगर आपसे एक सवाल पूछा जाये की यदि आप सफल होना चाहते है तो आप किन लोगों के साथ रहना पसंद करेंगे सफल लोगों के साथ या फिर असफल लोगों के साथ ? ❓
तो बेशक आपका जवाब होगा- सफल लोगों के साथ!
जी हाँ, Successful Entrepreneurs और Businessman भी अपनी सफलता के लिए इसी तरीके को अपनाते है। वो अपना समय दूसरे लोगों के साथ बिताने बजाय उन लोगों के साथ बिताना पसंद करते है जिनकी तरह वे बनना चाहते है या जिन्हें वे अपना आदर्श मानते है।
अगर आप भी जिन लोगों की तरह बनना चाहते है, तो आपको उन लोगों के साथ रहना होगा उनके साथ समय बिताना होगा। क्योंकि अगर आप बाजों के साथ उड़ना चाहते है तो बतखों के साथ न तैरे।
लेकिन ऐसा हो सकता है की आपका उन सफल
लोगों साथ रहना संभव न हो, तो आप उनकी किताबे पढ़ सकते है, इंटरनेट पर उनके बारे मे देख और सुन सकते है। ऐसा करके आप उनकी सोच और उनके काम करने के तरीकों को आसानी से जान पाएँगे और अपनी सफलता भी सुनिश्चित कर पाएंगे।
🌹
6. Successful Entrepreneurs हर दिन एक योजना के साथ शुरुआत करते है-
जब कोई भी काम किसी योजना के साथ शुरू किया जाता है तो उसमे आपको परिणाम मिलने की संभावना बिना योजना वाले काम की तुलना मे ज्यादा होती है।
और यही आदत इन सफल Entrepreneurs की भी होती है ये एक सही योजना के साथ अपने दिन की शुरुआत करते है। इस योजना मे यह तय कर लिया जाता है की इन्हें कौनसा काम कब और कैसे करना है !
और ऐसा करने से समय का सही तरह से उपयोग करना इनके लिए और भी आसान हो जाता है। आप भी एक सही योजना के साथ अपने दिन की शुरुआत करे, और जब आप ऐसा कर लेंगे तो आप भी अपने समय का सर्वश्रेष्ठ उपयोग कर पाएँगे और आपको भी कम समय मे अधिक परिणाम मिलने लगेंगे।
*हर समय की तरह यह समय भी बहुत अच्छा है, बशर्ते हम जानते हो की इसका क्या करें - रैल्फ़ वाल्डो एमर्सन
🌹
7. Successful Entrepreneurs अपने कामों की ज़िम्मेदारी स्वयं उठाते है-
सफल Entrepreneurs और Businessman अपने हर कार्य के लिए खुद को जिम्मेदार मानते है। वे विश्वास करते है जो भी उनके साथ अच्छा या बुरा होता है उसके लिए और कोई नहीं बल्कि वे खुद ही जिम्मेदार है, और यही कारण है की वे अपनी ज़िंदगी मे काफी चीजों को बदल पाते है।
जबकि दूसरी और जो लोग अपनी ज़िंदगी मे ज्यादा कुछ हासिल नहीं कर पाते है। वे अपने हर काम के लिए खुद को छोड़ कर सभी को जिम्मेदार ठहराते है, और यही उनकी असफलता का सबसे बड़ा और बुरा कारण होता है।
याद रखे की अगर आप भी ज़िंदगी मे कुछ बड़ा हासिल करना चाहते है, तो आपको यह मानना और विश्वास करना होगा की हर चीज मुझ पर ही निर्भर करती है, और अगर मेरे साथ कुछ अच्छा या बुरा होता है तो उसके लिए और कोई नहीं, बल्कि मे खुद जिम्मेदार हूँ।
और जब आप अपने कामों की ज़िम्मेदारी खुद उठाने लगते है तो आप अपनी ज़िंदगी के एक पायलट बन जाते है और फिर यह सिर्फ आप पर निर्भर करता की आप अपनी ज़िंदगी के जहाज़ को किस दिशा मे लेकर जाते है।
🌹
8. Successful Entrepreneurs जल्द हार नहीं मानते है-
इतिहास इस बात का साक्षी है कि जो भी Entrepreneurs सफल हुए है, उन्हें लगभग कई बार Failure (हार) का सामना करना पड़ा है, लेकिन जो Successful Entrepreneurs होते है वे कभी भी अपनी समस्याओं और मुश्किलों के सामने हार नहीं मानते है, और हार न मानने कि यही आदत उनकी जीत तय करती है।
और यही सच है कि विजेता वह नहीं है जो कभी हारता नहीं; बल्कि विजेता तो वह है जो कभी हार नहीं मानता।
जब आप खुद का बिज़नेस शुरू करेंगे या फिर कोई दूसरा काम करेंगे जो आपके सपनों को पूरा करने के लिए जरूरी है, तो यह तय है कि आप भी कई बार गिरेंगे और बुरी तरह गिरेंगे, लेकिन हार ना मानने कि आपकी ज़िद ही आपको आपकी उस मंज़िल तक पहुँचाएगी जहां आप जाना चाहते है।
याद रखिए हार सिर्फ ज़िंदगी मे आने वाला एक मोड़ है, जहाँ से आपको अपने काम करने के तरीकों को बदलना होता है और नए तरीकों से दोबारा शुरुआत करनी होती है। जब आप भी हार को सिर्फ अपनी ज़िंदगी मे आने वाला एक मोड़ मानेंगे, और नए व बेहतर तरीकों के साथ शुरुआत करेंगे तो आप भी वह सब कुछ हासिल कर पाएँगे जो आप करना चाहते है।
*असफलता का मतलब यह नहीं की आप असफल है; इसका बस यह मतलब है की आप अभी तक सफल नहीं हुए है*-
रोबेर्ट एच. स्कूलर
ये कुछ ऐसी 8 Habits जिन्हें अपनाकर आप भी एक Successful Entrepreneurs बन सकते है और वो सब कुछ हासिल कर सकते है जो आप करना चाहते है।
यह संभव है की जब आप नयी आदतों को अपनाने का निश्चय कर लेते है, तो ऐसा करना आपके लिए मुश्किल हो सकता है लेकिन आप तब भी डटें रहे, क्योंकि अच्छी आदतों को अपनाना मुश्किल है लेकिन उनके साथ जीना आसान है;
बुरी आदतें अपनाना आसान है मगर उनके साथ जीना मुश्किल है।
💐ए पी जे अब्दुल कलाम ने आदतों (Successful Habits) के संबंध मे कहा है कि-💐👉🏻
*"आप अपना भविष्य नहीं बदल सकते,पर अपनी आदतें तो बदल सकते हैं, और बदली हुई आदतें आपका भविष्य बदल देंगी–"*
ए पी जे अब्दुल कलाम
⚘⚘💐💐⚘⚘⚘💐💐💐⚘⚘💐💐💐⚘⚘💐💐
...........
मुझे उम्मीद है कि आप सभी को यह जानकारी शानदार लगी होगी श आप भी इसे अपने जीवन में अमल करेंगे और आप भी SUCCESSFULL होंगे।
Please Follow my page.
Thank you.
Drx. Pravin Bambeshwar⚘
(Founder)
Pb एक स्वतंत्र लेखक, स्वास्थ्य और उत्साही और आत्म-विकास के प्रबल विश्वासी हैं। 4 वर्षों से अधिक समय से लेखन उद्योग में होने के कारण, PB ज्ञान का ढेर है जिसे वह अपने पाठकों के साथ साझा करना और चर्चा करना पसंद करता है। उन्हें आत्म सुधार और व्यक्तित्व विकास के बारे में लिखना पसंद है।🖋🖋
💐💐💐💐💐🎇🎇✨🎇🎇💐💐💐💐🎉🎉🎉⚘💐💐👍


Comments
Post a Comment