Health is Wealth Tips for Everyone Better Life
हमारे पास ऐसा शानदार जीवन बूटी के समान PRODUCTS है जिसका हम किसी अन्य दवाइयों से तुलना नहीं कर सकते हैं।
यह Chlorophyll दुनियां की Best of Best चीजें जो कि पौधों के मिश्रण से बना हुआ है-
जैसे कि:- Alfa Alfa Plan, Green Tea, Giloy, Mulberry, Spirulina, Ashwagandha, Aloevera, Papaya, Spinach, Milk Thistle, Ginkgo Biloba, Panax Ginseng.
यह सभी खनिज तत्वों के भंडार हैं जिनसे मिलकर हमारा CHLOROBOOST बना हुआ है।
आप शायद इनमें से कुछ पौधों के बारे में जानते ही होंगे इनके फायदे भी,
तो फिर अब आप स्वयं ही सोंच सकते हैं कि इनमें कुछ और अन्य चीज़ मिलाकर बनाने से इस Products की Value Range मतलब कि न जाने इसके लाभ फायदे कितने अधिक और शानदार होंगे ।
शायद आप इसकी कल्पना कर सकते हैं-
मतलब साफ शब्दों में कहा जाए तो आपके पास पूरा का पूरा 1 संजीवनी बूटी_ अमृत तुल्य के समान Products है।
_____
अब रही बात इसके बीमारी ठीक होने की गारेंटी तो फिर
पहली बात-
° दुनिया के कोई भी Doctors अपने सभी Patients को कभी गारेंटी नहीं देते हैं।
~ हम किसी भी बीमारी को ठीक होने की गारेंटी नहीं दे सकते।
हां पंरतु_ हम अपने Products के उपयोग से बीमारी होने के जो भी कारण हैं उसके ठीक व सही होने कि गुंजाइश दे सकते हैं।
अब आप इसे कम से कम 2 से 3 माह लगातार उपयोग करेंगे तभी अन्यथा आप कहेंगे कि आज और कल खाऊं तीसरे दिन मुझे असर हो जाते ऐसा नहीं हो सकता,
क्या पता शायद ऐसा हो भी सकता है।
• हमारा Products एक आयुर्वेदिक है- जिसका उपयोग हम आदिकाल से करते आ रहे हैं और हमारे पूर्वज तो सिर्फ आयुर्वेदिक खा कर ही स्वस्थ्य रहते थे और उसी से ठीक होते थे।
और तो और उनको बीमारी होने की गुंजाइश भी नहीं होती थी।क्यूंकि वे सभी आयुर्वेदिक पेड़ पौधों को ही खाते थे, और शुद्ध साफ चीज़ खाते थे।
परंतु आज के समय में हमारा सुबह से शाम रात तक तो सभी चीजें Oily, मसाले है रासायनिक खाद हैं।
तो ऐसे सभी खाने से तो हम इंसान अब पहले की तुलना में कम उम्र में ही बीमारी की ओर बढ़ रहे हैं।
~~ जाने अंजाने में एक प्रकार से जहर Poisons ही खा रहे हैं, और बीमारी को स्वयं बुलावा दे रहे हैं।
बताइए सही बात है कि गलत है??
________
और बीमार होने के बाद भी Doctor के पास ही जाते हैं जो कि फिर से रासायनिक दवाई लिखकर देते हैं,
एक तो पहले ही रासायनिक खाने पीने की वजह से बीमार हैं उपर से फिर दवाई भी रासायनिक खा रहे हैं। तो
हम बीमारी से ठीक हो रहे हैं कि और बड़ी बीमारी होने की तैयारी कर रहे हैं??
आप ही बताएं.... सोचिएगा जरूर🤔🤔
🔹
आज आप और हम ऐसा क्या कर रहे हैं और क्या खा पी रहे हैं जिससे की हम बीमारी से बड़ी बीमारी की ओर जाने से बचें ??
मतलब कि आज हम बीमार हैं सभी व्यक्ति बीमार हैं-
वह कैसे सभी बीमार हैं..??
आप WHO जानते हैं.??
Answer:-
WHO का मतलब है WORLD HEALTH ORGANIZATION जो कि विश्व स्वास्थ्य संगठन कहते हैं।
यह एक दुनियां का Health को लेकर Servey करती है कि आज हमारे दुनियां में कितने % लोग स्वस्थ्य हैं कितने % बीमार हैं।
*WHO SERVEY REPORT:-
आज वर्तमान में दुनियां की आबादी 800 करोड़ की है।
जिसमें
5% 15% 80%
यह एक Catagory Ratio है।
•1. 5% की Catagory में वह लोग हैं जो कि एकदम पूरी तरह से स्वस्थ्य हैं फिट हैं-
जैसे:- हम सलमान , सिप्ला सेट्ठी, अमिताभ बच्चन, रामदेव बाबा, गोपाल कृष्ण, इत्यादि।
~ इन सभी लोगों हम फिलहाल 5% की Catagory में ले रख सकते हैं क्योंकि इनकी उम्र आज 50 लगभग हैं ज्यादा के भी हैं, परंतु आज इन लोग एकदम फिट स्वस्थ्य मस्त दिखते लगते हैं।
•2. अब आती है 15% की Catagory के लोग - इसमें वह लोग आते हैं जिनको शादी, खांसी, बुखार, दर्द, खुजली infactions, Gas Digestion Problem, सांस फूलना, इत्यादि। कुछ भी कुछ समस्या है।
ऐसे लोगों को हम 15% में ले सकते हैं।
• 3. अब रही बात 80% की Catagory में वह लोग आते हैं जिनको नाना प्रकार के गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं,
जैसे:- अस्थमा, लीवर प्रॉब्लम, स्टोन पथरी, Sugar, BP, Kidney, CANCER, HEART ATTACK, लकवा Paralysis इत्यादि।
ऐसे लोग 80% की Catagory में आते हैं।
_______________^^^____________
अब आप ही सोचिए और बताइए कि आप आज कौन से Catagory Ratio में हैं.??
और आने वाले भविष्य में कौन से Catagory में जाना चाहते हैं.?
और
आप ऐसा आज क्या खा पी रहे हैं जिससे कि आप आने वाले Future में 5% स्वस्थ्य रहें.??
यदि आप आज से और आने वाले Future में भी 5% की Catagory में जाना चाहते हैं
हमसे संपर्क जरूर कीजिएगा - हम बताएंगे आपको 5% में जाने का रास्ता।
*_सोंच आपकी, जिंदगी आपकी_*


Comments
Post a Comment