रिच डैड पुअर डैड Rich Dad Poor Dad
By. Mr. PB.
रिच डैड पुअर डैड Rich Dad Poor Dad
रॉबर्ट कियोसाकी जी Robert Kiyosaki द्वारा लिखित एक सेल्फ हेल्प व व्यक्तिगत वित्तीय प्रबंधन की पुस्तक है।
इस किताब में अपने वित्तीय शिक्षा ,वित्तीय स्वाधीनता तथा निवेश द्वारा किसी प्रकार अपना व्यापार ,अपनी वित्तीय बुद्धि सुधार आदि बातों को बताया गया है।
यह किताब एक मिथकीय उपन्यास के रूप में लिखा गया है, जिनमें रिच डैड और पुअर डैड की कहानी लिखी गयी हैं।
रिच डैड पुअर डैड Rich Dad Poor Dad का सार/समरी
*रिच डैड पुअर डैड*
जैसा की किताब के कवर पेज पर ही लिखा गया है कि
#रिच डैड पुअर डैड Rich Dad Poor Dad के बारे ,
अमीर लोग अपने बच्चों को ऐसा क्या सिखाते है जो गरीब और माध्यम वर्ग के माता-पिता नहीं सिखाते.
इसका अर्थ यह है कि:--
इस किताब में यह अमीर बनने के बारे में बताया गया है।
चूहा दौड़ ,जिसमें आम आदमी दौड़ा करता है।
चूहा दौड़ का अर्थ अपनी वित्तीय स्वतंत्रा को प्राप्त करने का उपाय। हम नौकरी पाना चाहते हैं।
नौकरी द्वारा इतना ही आय प्राप्त हो सकती है ,जितना कि हम अपना जीवन व्यतीत कर सके।
इसके बाद आय पर सरकार टैक्स लगाती है।
####
ROBERT KIYOSAKI को अपने बचपन में दो पिताओं की शिक्षा मिली थी __
रोबर्ट का एक डैडी पढ़े लिखे विश्वविद्यालय के प्रोफेस्सर थे लेकिन अपनी आमदनी को सही ढंग से प्रबंधन नहीं कर पाते थे।
वहीँ
दूसरी तरफ रिच डैडी जो कि लेखक के प्रिय मित्र माइक के पिता थे ,कम पढ़े - लिखे थे ,उनकी गणना हवाई राज्य के अमीरों में होती थी।
इसका कारण लेखक ने रिच डैड की वित्तीय साक्षरता को दी है।
🌿🌿
अतः लेखक का कहना है:--
कि गरीब और मध्यवर्गीय लोग पैसे के लिए काम करते हैं ,जबकि अमीरों के लिए पैसा काम करता है।
💐
गरीब आदमी नौकरी की सुरक्षा ,प्रमोशन और पेंशन के लिए काम करते।
ज्यादा पैसा कमाने के लिए वे लोग ज्यादा मेहनत को ही प्राथमिकता देते हैं।
इस प्रकार उसके अंदर असुरक्षा की भावना रहती है ।
जबकि
अमीर आदमी काम सीखने के लिए काम करते हैं ,काम सीखने के बाद पैसा अपने आप आता है।
नए - नए तारीके खोजते रहते है।
🤔🤔
ROBERT KIYOSAKI का मानना रहा है कि::---
बच्चों को विद्यालयों को वित्तीय साक्षरता का पाठ पढ़ाया जाना चाहिए।
उसे आज के सूचना युग के लिए तैयार करना चाहिए ,
न की औद्यगिक युग की तरह स्कूल जाओ ,
अच्छे नंबरों से पास हो और दायित्व में फर्क नहीं समझता है।
यही कारण है कि वह घर को अपनी सबसे बड़ी पूँजी समझता है, जबकि वही पर उसके जेब से सबसे ज्यादा पैसा निकलता है।
लेखक का मानना है कि संपत्ति वह है , जो आपके जेब से पैसा लाय न की आपके जेब से पैसा निकाले। अतः संपत्ति और दायित्व के अंतर को समझना चाहिए।
लोगों को अपने जीवन में पैसिव इनकम पर ध्यान देना चाहिए:--
👉👉
,जिसमें व्यापार ,स्टॉक ,बॉन्ड ,म्यूच्यूअल फंड्स ,रियल स्टेट, नोट्स, बौद्धिक सम्पदा पर स्थान देना चाहिए,, जिससे आपकी जेब में पैसा आए।
लेखक ने मैक्डोनाल्ड के मालिक रे क्रॉक का उदाहरण दिया है:-
• जिन्होंने M.B.A के विद्यार्थियों को अपनी वास्तव व्यवसाय हैम बर्गर बेचना नहीं ,बल्कि रियल स्टेट बताया है।
मालिक रे का व्यापार प्लान फ्रेंचाइजी बेचना था, जिसमें वे फ्रेंचाइजी की लोकेशन द्वारा रियल स्टेट का व्यापार करते थे।
लेखक का कहना है कि लोगों को एक साल तक बिक्री की कला सीखनी चाहिए। भले ही इससे कुछ कमाई न हो ,लेकिन इससे कम्यूनिकेश स्किल्स सुधार होगी।
लेखक सैद्धांतिक एवं व्यवहारिक दोनों बातों को सिखाया है।
.
कुछ बुरी आदतों से बचने की सलाह दी है::--
जिनमें डर ,सनकीपन ,आलस्य ,बुरी आदतें ,जिद आदि है।
व्यवसाय और निवेश सीखा जा सकता है, केवल नौकरी की सुरक्षा से ही ग्रसित नहीं रहना चाहिए।
अपने सीखने की गुणवत्ता में भी सुधार करना चाहिए ,तभी हम वित्तीय स्वाधीनता की ओर बढ़ पाएँगे।
रॉबर्ट कियोसाकी ने रिच डैड पुअर डैड पुस्तक को १० अध्यायों में बाँटा है।
#जिनमें प्रमुख है :--
•अमीर लोग पैसे के लिए काम नहीं करते हैं।
•पैसे की समझ क्यों सिखाई जानी चाहिए।
•अमीर लोग पैसे का आविष्कार करते हैं।
•सीखने के लिए काम करें - पैसे के काम न करें।
• शुरुवात करना।
@@@@@@@@####@@@@@@####@@@@
💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐
एक ROBERT के FATHER जो की POOR यानि गरीब थे और दुसरे उन्हें एक FRIEND के FATHER जो की RICH यानि अमीर थे।
इस बुक का FOCUS POINTS ये है कि,
हम सभी लोग ज्यादातर Financial Knowledge College या School में नहीं सीखते है।
हम ऐसे KNOWLEDGE उन लोगो से LEARN करते है जिनके पास पैसा नहीं होता है।
क्योकि जिनके पास पैसा नहीं होता है गरीब होते है वो आपको इस तरह Financial advice देंगे जैसे की उन्होंने अपने Life में सब experience कर लिया है।
ROBERT KIYOSAKI के अनुसार :::--
जैसी व्यकित की Financial Status होता है, व्यक्ति वैसा ही ADVICE दूसरो को देता है।
EXAMPLE:--
के तौर पर अगर हम किसी ऐसे व्यक्ति का ADVICE लेते है जिसकी Annual INCOME 2,00,000 रुपये है तो उसके ADVICE की वैल्यू भी इतनी ही होगी,
और
अगर हम किसी ऐसे व्यक्ति से Financial advice लेते है जिनका MONTHLY INCOME 5,00,000 तो उसकी ADVICE उनके Financial Status जैसी होगी।
ROBERT KIYOSAKI कहते है कि मैं बहुत Lucky हूँ।
कि मुझे दोनों तरह के व्यक्ति से ADVICE लेने का मौका मिला और
मैंने Rich Dad Poor Dad Book में Poor और Rich लोगो के सोच और Advice के बारे में बताया है।
1. Rich Person और Poor Person के पास क्या होता है.??
अगर आप Rich Dad Poor Dad PDF free download करके पड़ेंगे तो आपको तो सबसे Important lession आपको यही मिलेगा की किस व्यक्ति के पास क्या होता है?
ROBERT KIYOSAKI के अनुसार:--
● Rich व्यक्ति के पास Assets होते है यानि उनके पास ऐसे Source होते है जो पैसे को उनकी तरफ लाते है।
● Poor व्यक्ति के पास Liabilities होते है यानि ऐसे Source जो की उनसे पैसे को दूर ले जाते है।
अगर हम इन POINTS के REAL WORD के साथ देखे,
POOR या MIDDLE CLASS Person जो की LIMITED Income Source (JOB) पर Depend होते है उनके पास expenses ज्यादा होते है और बहुत से job करने वालो को assets आयर Liabilities में अंतर नहीं पता होता है।
Example – एक JOB करने वाला व्यक्ति अगर Loan पर कोई Car खरीद लेता है तो उसे लगता है की वह उसके लिए Assets है. जबकि Car खरीदने के बाद उससे उसे पैसे नहीं मिल रहे है उसका expense और बढ़ गया है. जैसे की EMI, Fuel, Parking Charge, Maintainance, Insurance etc.
Rich Dad Poor Dad Writer
ROBERT KIYOSAKI कहते है कि, ऐसा नहीं है की हमें केवल Assets में ही पैसे खर्च करने चाहिए. हमें अपने Liabilities को भी पूरा करना चाहिए. लेकिन हमारा कोशिश ये होना चाहिए की हम अपने Liabilities को कम से कम करे और अपने Assets को ज्यादा से ज्यादा बढ़ाये।
जैसे की, अगर हम Job करते है तो साथ में हम Blogging कर सकते है,
YouTube Video बना सकते है या
Freelancer work कर सकते है.
ये सब भी एक तरह Assets ही है।
2. Paisa कैसे काम करता है.???
मुझे Rich Dad Poor Dad book में यह दूसरा सबसे इम्पोर्टेन्ट पॉइंट लगा,
ROBERT KIYOSAKI का मानना है कि
RICH People पैसे के लिए काम नहीं करते है
उनका पैसा उनके लिए काम करता है।
जबकि
इसका उल्टा POOR people पैसो के लिए काम करते है और इनके लिए वह अपने JOB को ज्यादा TIME देते है।
अमीर व्यक्ति लोग इसलिए और अमीर होते जा रखे है क्योकि इन्हें पता है की पैसा कैसे काम करता है..???
और वह अपने पैसो को और ज्यादा पैसो में कैसे Convert कर सकते है।
जैैसे::-- शेयर मार्किट इन्वेस्मेंट करना, बांड खरीदना इत्यादि।
जबकि गरीब व्यक्ति / Poor और Middle class लोग पैसा Saving करते है और हमेशा पैसा कमाने के लिए काम करते है।
..............
इसकी बहुत जरूरत है l by Rich dad Poor dad.
Mr. Pb
💐💐💐👏👏👍
By. Mr. PB.
रॉबर्ट कियोसाकी जी Robert Kiyosaki द्वारा लिखित एक सेल्फ हेल्प व व्यक्तिगत वित्तीय प्रबंधन की पुस्तक है।
इस किताब में अपने वित्तीय शिक्षा ,वित्तीय स्वाधीनता तथा निवेश द्वारा किसी प्रकार अपना व्यापार ,अपनी वित्तीय बुद्धि सुधार आदि बातों को बताया गया है।
यह किताब एक मिथकीय उपन्यास के रूप में लिखा गया है, जिनमें रिच डैड और पुअर डैड की कहानी लिखी गयी हैं।
रिच डैड पुअर डैड Rich Dad Poor Dad का सार/समरी
*रिच डैड पुअर डैड*
जैसा की किताब के कवर पेज पर ही लिखा गया है कि
#रिच डैड पुअर डैड Rich Dad Poor Dad के बारे ,
अमीर लोग अपने बच्चों को ऐसा क्या सिखाते है जो गरीब और माध्यम वर्ग के माता-पिता नहीं सिखाते.
इसका अर्थ यह है कि:--
इस किताब में यह अमीर बनने के बारे में बताया गया है।
चूहा दौड़ ,जिसमें आम आदमी दौड़ा करता है।
चूहा दौड़ का अर्थ अपनी वित्तीय स्वतंत्रा को प्राप्त करने का उपाय। हम नौकरी पाना चाहते हैं।
नौकरी द्वारा इतना ही आय प्राप्त हो सकती है ,जितना कि हम अपना जीवन व्यतीत कर सके।
इसके बाद आय पर सरकार टैक्स लगाती है।
####
ROBERT KIYOSAKI को अपने बचपन में दो पिताओं की शिक्षा मिली थी __
रोबर्ट का एक डैडी पढ़े लिखे विश्वविद्यालय के प्रोफेस्सर थे लेकिन अपनी आमदनी को सही ढंग से प्रबंधन नहीं कर पाते थे।
वहीँ
दूसरी तरफ रिच डैडी जो कि लेखक के प्रिय मित्र माइक के पिता थे ,कम पढ़े - लिखे थे ,उनकी गणना हवाई राज्य के अमीरों में होती थी।
इसका कारण लेखक ने रिच डैड की वित्तीय साक्षरता को दी है।
🌿🌿
अतः लेखक का कहना है:--
कि गरीब और मध्यवर्गीय लोग पैसे के लिए काम करते हैं ,जबकि अमीरों के लिए पैसा काम करता है।
💐
गरीब आदमी नौकरी की सुरक्षा ,प्रमोशन और पेंशन के लिए काम करते।
ज्यादा पैसा कमाने के लिए वे लोग ज्यादा मेहनत को ही प्राथमिकता देते हैं।
इस प्रकार उसके अंदर असुरक्षा की भावना रहती है ।
जबकि
अमीर आदमी काम सीखने के लिए काम करते हैं ,काम सीखने के बाद पैसा अपने आप आता है।
नए - नए तारीके खोजते रहते है।
🤔🤔
ROBERT KIYOSAKI का मानना रहा है कि::---
बच्चों को विद्यालयों को वित्तीय साक्षरता का पाठ पढ़ाया जाना चाहिए।
उसे आज के सूचना युग के लिए तैयार करना चाहिए ,
न की औद्यगिक युग की तरह स्कूल जाओ ,
अच्छे नंबरों से पास हो और दायित्व में फर्क नहीं समझता है।
यही कारण है कि वह घर को अपनी सबसे बड़ी पूँजी समझता है, जबकि वही पर उसके जेब से सबसे ज्यादा पैसा निकलता है।
लेखक का मानना है कि संपत्ति वह है , जो आपके जेब से पैसा लाय न की आपके जेब से पैसा निकाले। अतः संपत्ति और दायित्व के अंतर को समझना चाहिए।
लोगों को अपने जीवन में पैसिव इनकम पर ध्यान देना चाहिए:--
👉👉
,जिसमें व्यापार ,स्टॉक ,बॉन्ड ,म्यूच्यूअल फंड्स ,रियल स्टेट, नोट्स, बौद्धिक सम्पदा पर स्थान देना चाहिए,, जिससे आपकी जेब में पैसा आए।
लेखक ने मैक्डोनाल्ड के मालिक रे क्रॉक का उदाहरण दिया है:-
• जिन्होंने M.B.A के विद्यार्थियों को अपनी वास्तव व्यवसाय हैम बर्गर बेचना नहीं ,बल्कि रियल स्टेट बताया है।
मालिक रे का व्यापार प्लान फ्रेंचाइजी बेचना था, जिसमें वे फ्रेंचाइजी की लोकेशन द्वारा रियल स्टेट का व्यापार करते थे।
लेखक का कहना है कि लोगों को एक साल तक बिक्री की कला सीखनी चाहिए। भले ही इससे कुछ कमाई न हो ,लेकिन इससे कम्यूनिकेश स्किल्स सुधार होगी।
लेखक सैद्धांतिक एवं व्यवहारिक दोनों बातों को सिखाया है।
.
कुछ बुरी आदतों से बचने की सलाह दी है::--
जिनमें डर ,सनकीपन ,आलस्य ,बुरी आदतें ,जिद आदि है।
व्यवसाय और निवेश सीखा जा सकता है, केवल नौकरी की सुरक्षा से ही ग्रसित नहीं रहना चाहिए।
अपने सीखने की गुणवत्ता में भी सुधार करना चाहिए ,तभी हम वित्तीय स्वाधीनता की ओर बढ़ पाएँगे।
रॉबर्ट कियोसाकी ने रिच डैड पुअर डैड पुस्तक को १० अध्यायों में बाँटा है।
#जिनमें प्रमुख है :--
•अमीर लोग पैसे के लिए काम नहीं करते हैं।
•पैसे की समझ क्यों सिखाई जानी चाहिए।
•अमीर लोग पैसे का आविष्कार करते हैं।
•सीखने के लिए काम करें - पैसे के काम न करें।
• शुरुवात करना।
@@@@@@@@####@@@@@@####@@@@
💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐
एक ROBERT के FATHER जो की POOR यानि गरीब थे और दुसरे उन्हें एक FRIEND के FATHER जो की RICH यानि अमीर थे।
इस बुक का FOCUS POINTS ये है कि,
हम सभी लोग ज्यादातर Financial Knowledge College या School में नहीं सीखते है।
हम ऐसे KNOWLEDGE उन लोगो से LEARN करते है जिनके पास पैसा नहीं होता है।
क्योकि जिनके पास पैसा नहीं होता है गरीब होते है वो आपको इस तरह Financial advice देंगे जैसे की उन्होंने अपने Life में सब experience कर लिया है।
ROBERT KIYOSAKI के अनुसार :::--
जैसी व्यकित की Financial Status होता है, व्यक्ति वैसा ही ADVICE दूसरो को देता है।
EXAMPLE:--
के तौर पर अगर हम किसी ऐसे व्यक्ति का ADVICE लेते है जिसकी Annual INCOME 2,00,000 रुपये है तो उसके ADVICE की वैल्यू भी इतनी ही होगी,
और
अगर हम किसी ऐसे व्यक्ति से Financial advice लेते है जिनका MONTHLY INCOME 5,00,000 तो उसकी ADVICE उनके Financial Status जैसी होगी।
ROBERT KIYOSAKI कहते है कि मैं बहुत Lucky हूँ।
कि मुझे दोनों तरह के व्यक्ति से ADVICE लेने का मौका मिला और
मैंने Rich Dad Poor Dad Book में Poor और Rich लोगो के सोच और Advice के बारे में बताया है।
1. Rich Person और Poor Person के पास क्या होता है.??
अगर आप Rich Dad Poor Dad PDF free download करके पड़ेंगे तो आपको तो सबसे Important lession आपको यही मिलेगा की किस व्यक्ति के पास क्या होता है?
ROBERT KIYOSAKI के अनुसार:--
● Rich व्यक्ति के पास Assets होते है यानि उनके पास ऐसे Source होते है जो पैसे को उनकी तरफ लाते है।
● Poor व्यक्ति के पास Liabilities होते है यानि ऐसे Source जो की उनसे पैसे को दूर ले जाते है।
अगर हम इन POINTS के REAL WORD के साथ देखे,
POOR या MIDDLE CLASS Person जो की LIMITED Income Source (JOB) पर Depend होते है उनके पास expenses ज्यादा होते है और बहुत से job करने वालो को assets आयर Liabilities में अंतर नहीं पता होता है।
Example – एक JOB करने वाला व्यक्ति अगर Loan पर कोई Car खरीद लेता है तो उसे लगता है की वह उसके लिए Assets है. जबकि Car खरीदने के बाद उससे उसे पैसे नहीं मिल रहे है उसका expense और बढ़ गया है. जैसे की EMI, Fuel, Parking Charge, Maintainance, Insurance etc.
Rich Dad Poor Dad Writer
ROBERT KIYOSAKI कहते है कि, ऐसा नहीं है की हमें केवल Assets में ही पैसे खर्च करने चाहिए. हमें अपने Liabilities को भी पूरा करना चाहिए. लेकिन हमारा कोशिश ये होना चाहिए की हम अपने Liabilities को कम से कम करे और अपने Assets को ज्यादा से ज्यादा बढ़ाये।
जैसे की, अगर हम Job करते है तो साथ में हम Blogging कर सकते है,
YouTube Video बना सकते है या
Freelancer work कर सकते है.
ये सब भी एक तरह Assets ही है।
2. Paisa कैसे काम करता है.???
मुझे Rich Dad Poor Dad book में यह दूसरा सबसे इम्पोर्टेन्ट पॉइंट लगा,
ROBERT KIYOSAKI का मानना है कि
RICH People पैसे के लिए काम नहीं करते है
उनका पैसा उनके लिए काम करता है।
जबकि
इसका उल्टा POOR people पैसो के लिए काम करते है और इनके लिए वह अपने JOB को ज्यादा TIME देते है।
अमीर व्यक्ति लोग इसलिए और अमीर होते जा रखे है क्योकि इन्हें पता है की पैसा कैसे काम करता है..???
और वह अपने पैसो को और ज्यादा पैसो में कैसे Convert कर सकते है।
जैैसे::-- शेयर मार्किट इन्वेस्मेंट करना, बांड खरीदना इत्यादि।
जबकि गरीब व्यक्ति / Poor और Middle class लोग पैसा Saving करते है और हमेशा पैसा कमाने के लिए काम करते है।
..............
इसकी बहुत जरूरत है l by Rich dad Poor dad.
Mr. Pb
💐💐💐👏👏👍



Comments
Post a Comment