🌹👍🏻आपके सोचने का नजरिया बदल देंगे।_प्वाइंट of View 👍🏻🌹
जब तक आपके अन्दर जुनून और विश्वास है और मेहनत के लिए तैयार हैं, तब तक दुनिया में आप कोई भी काम कर सकते हैं और कुछ भी पा सकते है|
दोस्तों
ज़िन्दगीं में किसी भी मंज़िल या मुकाम को पाने के लिए सबसे आवश्यक चीज़ आपकी मेहनत तथा आपका धैर्य है।
अगर आप ईमानदारी से मेहनत करते हुए तथा कभी भी धैर्य ना खोते हुए अपने मंज़िल की तरफ़ कदम बढ़ाते है तो दुनिया की कोई भी ताकत तथा कोई भी अड़चन आपको सफ़ल होने से नहीं रोक सकती।
लेकिन कई बार ऐसा होता है कि जब हमें लगातार मेहनत करने के बाद भी सफलता नही मिलती है तो हम निराश होकर प्रयास करना छोड़ देते है।
लेकिन
दोस्तों आपको कभी भी निराश नहीं होना चाहिए बल्कि ऐसे समय पर आपको एक बार और पूरी ताकत के साथ प्रयास करने की ज़रूरत होती है।
दोस्तों कई बार ऐसा देखा गया है,
कि हम सही मार्गदर्शन ना मिलने के कारण भी सफलता के मार्ग से भटक जाते है।
दोस्तों आपको कभी भी निराश नहीं होना चाहिए बल्कि ऐसे समय पर आपको एक बार और पूरी ताकत के साथ प्रयास करने की ज़रूरत होती है।
दोस्तों कई बार ऐसा देखा गया है,
कि हम सही मार्गदर्शन ना मिलने के कारण भी सफलता के मार्ग से भटक जाते है।
ऐसे समय मे हमे जरूरत होती है किसी ऐसे व्यक्ति या साधन की जो हमे सफलता के लिए प्रेरित करते हुए ऊर्जा और उत्साह से ओतप्रोत कर दे ताकि हम दोबारा से और अधिक जोश तथा जुनून के साथ अपने मंज़िल को पाने के लिए जुट जाएं।
इसी क्रम में आपको प्रेरित करने के लिए तथा सफलता के मार्ग में आपको आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करने के लिए आज हम आपके लिए बेस्ट हिंदी क़ोट्स (Best Hindi Quotes) ले कर आये है।
आप इन (बेस्ट कोट्स हिन्दी में) को पढ़कर निश्चित रूप से खुद को प्रेरित महसूस करेंगे।
ये सभी बेस्ट हिंदी क़ोट्स हम आपके लिए ही खास चुनकर लाये है, आशा करते है कि आपको ये सभी क़ोट्स जरूर पसंद आएंगे।
सफल जीवन के लिए अनमोल वचन के कोट्स मिलेंगे जिसे आप पढ़कर खुद को उत्साहित कर सकते हैं.:--
ज़िंदेगी मे इतनी तेज़ी से आगे दौड्रो की लोगो के बुराई के धागे आपके पैरो मे ही आकर टूट जाए।
लोग आपके आइडिया idea को ग़लत बताते है तो आपकी ज़िम्मेदारी है की इसे सही साबित करके दिखाए!
अगर जिंदगी में सुकून चाहते हो तो लोगो की बातो को दिल से लगाना छोर दो।
कुछ आरम्भ करने के लिए आप का महान होना कोई आवश्यक नही.. लेकिन महान होने के लिए आप का कुछ आरम्भ करना अत्यंत आवश्यक है।
कुछ भी असंभव नहीं . जो सोच सकते है, वो कर सकते है, और वो भी सोच सकते है जो आज तक नहीं किया।
जिंदगी आसान नहीं होती, इसे आसान बनाना पड़ता है…! कुछ ‘अंदाज’ से, कुछ ‘नजर अंदाज ‘से……!
आप अपना भविष्य नहीं बदल सकते, लेकिन आप अपनी आदतों को बदल सकते हैं और निश्चित रूप से आपकी आदतों से आपका भविष्य बदल सकता है
यदि आप वही करते हैं, जो आप हमेशा से करते आये हैं तो आपको वही मिलेगा, जो हमेशा से मिलता आया है!!
अगर किसी चीज़ को दिल से चाहो तो पूरी कायनात उसे तुमसे मिलाने में लग जाती है |
जो खुद खुश रहते है उनसे दुनिया खुश रहती है ।
सबसे छोटा कार्य सबसे महान इरादे से हमेशा बेहतर होता है
ज़िन्दगी में कुछ फैसले बहुत सख्त होते हैं और यही फैसले ज़िन्दगी का रुख बदल देते हैं!
ज़िंदगी आगे बढ़ने का नाम है, रुकने का नही!
जहां दूसरों को समझाना मुश्किल हो जाए वहां खुद को समझाना लेना बेहतर होता है
भीड़ हमेशा आसन रस्ते पर चलती है, जरुरी नहीं वो सही है | अपने रस्ते खुद चुनिए, आपको आपसे बेहतर और कोई नहीं जनता।
उड़ान बड़ी चीज होती है, रोज उड़ो पर शाम को रोज नीचे आ जाओ क्योंकि आप की कामयाबी पर ताली बजाने वाले और गले लगाने वाले सब नीचे ही रहते हैं!
परेशानी में कोई सलाह मांगे, तो सलाह के साथ अपना साथ भी देना, क्योकि सलाह गलत हो सकती है, साथ नहीं..!!
बादाम खाने से उतनी अक्ल नहीं आती, जितनी धोखा खाने से आती है।
अच्छे लोगों की सबसे बड़ी खूबी यह होती है कि उन्हें याद रखना नहीं पड़ता, वो याद रह जाते है!
एक चीज़ मैंने देखी है जब आप प्यार करते है दर्द की सीमा तक तो वो दर्द नहीं रहता बस प्यार बढ़ता जाता है |
दुसरो की गलतियों से सीखे, आप कभी इतना लम्बा नही जी सकते की सारी गलतियाँ खुद करने का मौका मिले
बिना जोखिम कुछ नहीं मिलता . और जोखिम वही उठाते हैं जो साहसी होते हैं
अच्छी किताबे, और अच्छे लोग तुरंत समाज में नहीं आते, उन्हें पढ़ना पड़ता है।
लोग आपका लिए क्या सोचते है वह कभी बताएंगे नहीं ! अगर आप ध्यान दे तोह लोग जरूर व्यक्त करते है !
प्यार से भागना आपको चोट से नहीं बचाता, वो दर असल प्यार पाने से रोकता है।
ज़ीन्दगी बदलने के लिए लड़ना पडता हे, ओर आसान करने के लिए समझना पड़ता है।
डिग्री ना होना फायदेमंद भी है, डिग्री वाले एक ही काम करते है| जिनके पास डिग्री नहीं वो कुछ भी कर सकते है।
रिश्ता दिल से होना चाहिए, शब्दों से नहीं, नाराजगी शब्दों में होनी चाहिए, दिल में नहीं!
जो सबका मित्र होता है, वो दरअसल किसी का मित्र नहीं होता।
जिन्दगी वह नही है, जो आपको मिलती है जिन्दगी वह है, जो आप बनाते हो ।
वक्त पर अपनी गलती ना मानना एक और गलती करना है।
मैं सुनता हूँ और भूल जाता हूँ, मैं देखता हूँ और याद रखता हूँ, मैं करता हूँ और समझ जाता हूँ।
किसी माथे को चूमना उसकी रूह को चूमना जैसा है।
खुशियां बनी-बनाई नहीं मिलतीं। वे आपके स्वयं के कार्यों से उत्पन्न होती हैं।
दुनिया के लिया आप शायद सिर्फ़ एक शख्स हों, लेकिन किसी शख्स के लिए आप उसकी सारी दुनिया है।
प्रसन्नता बाहरी परिस्थितियों पर निर्भर नहीं करती, वो हमारे मानसिक दृष्टिकोण से संचालित होती है.
शुक्रगुजार होना भी एक आदत है, इसकी आदत डालनी पड़ती है।
कामयाब होने के लिए कई बार हमें जो है उसी में शुरुआत कर लेनी होती है, भले तैयारी पूरी ना हो क्योंकि यह इंतजार करने से काफी बेहतर है।
कामयाब लोग अपने फैसले से दुनिया बदल देते है, और नाकामयाब लोग दुनिया के दर से अपने फैसले बदल लेते है!
बीच रास्ते से लौटने का कोई फायदा नहीं, लौटने पर भी उतनी ही दूरी तय करनी पड़ेगी जितनी दूरी तय कर लक्ष्य तक पहुच सकते है।
हारा तो मैं तब भी न था, जब मैं वाकई में हार चुका था …अब तो खैर जीतने की एक आदत सी पड़ चुकी है !
कुछ भी असंभव नहीं जो सोच सकते है वो कर सकते है| और वो भी सोच सकते है जो आज तक नहीं किया।
अच्छे शिष्टाचार का परिक्षण बुरे शिष्टाचार के साथ धैर्यपूर्वक रहना है .
धैर्य रखिये . आसान बनने से पहले सभी चीजें कठिन होती हैं.
बेहतर काम न करने की वजह या वक्त न होने का बहाना मत बनाइयें, आपका दिन भी २४ घंटे का ही होता है और सफल लोगो का भी।
ठोकरें खा कर भी ना संभले तो मुसाफ़िर का नसीब, वरना पत्थरों ने तो अपना फर्ज़ निभा ही दिया ।
जो आपके साथ दिल से बात करता हो, उनको कभी दिमाग से जवाब मत देना।
जो व्यक्ति धैर्य का मालिक है वो बाकि सभी चीजों का मालिक है
जरुरी नहीं कि जिन्दगी में हमेशा दूसरा मौका मिले, पहले मौके को हाथ से ना जाने दे ।
विचार से कार्य की उत्पत्ति होती है, कर्म से आदत की उत्पत्ति होता है और चरित्र से आपके भाग्य की उत्पत्ति होती है।
हम अपनी ग़लतियों के लिए बहुत अच्छे वक़ील बन जाते हैं ; और दूसरों की ग़लतियों के लिए बहुत अच्छे न्यायाधीश।
किसी व्यक्ति के लिए स्वयं पर विजय पाना सभी जीतों में सबसे पहली और महान है.
दूसरों को जानना ज्ञान है, स्वयं को जानना आत्मज्ञान है
पिता की दौलत पर क्या घमंड करना, मज़ा तो तब है..जब दौलत अपनी हो और घमंड पिता करे I
मुस्कान हृदय की मधुरता की तरफ इशारा करती है, और शांति बुद्धि कि परिपक्वता की तरफ इशारा करती है. और दोनों का ही होना मनुष्य की संपूर्णता की तरफ इशारा करती हैं
जो समझते नहीं, उससे नफ़रत कैसे कर सकते है।
वन की अग्नि चंदन की लकड़ी को भी जला देती है अर्थात दुष्ट व्यक्ति किसी का भी अहित कर सकता है।
जब पहली प्रेम कहानी सुनी तो तुम्हे खोजना शुरू किया, बिना समझे कि ये कितना अजीब है, प्यार करने वाले अंत में नहीं मिलते वे हमेशा एक दुसरे के साथ है।
अपनी चाहत की चीज़ों को पाने की कोशिश के साथ साथ , जो चीजें आपके पास हैं उन्ही से खुश रहना सीखें !
चलने से कदमों के निशान हो जाते हैं, रास्ते कठिन से आसान हो जाते है, चढ़ाई का मत देखो एवरेस्ट को देखो, चढ़ने वाले एक दिन आसमान हो जाते हैं।
प्रेम की शुरुआत निकट लोगो और संबंधो की देखभाल और दायित्व से होती है, वो निकट सम्बन्ध जो आपके घर में हैं
हमे एक दूसरे के साथ चेहरे पर मुस्कान के साथ मिलना चाहिए क्योंकि यही से प्यार की शुरुआत होती है। — Mother Teresa
दुनिया की हर प्रेम परेशानी आपकी हिम्मत के आगे घुटने टेक देती है।👍🏻👍🏻
🌹Mr. Pb🌹


Comments
Post a Comment