♦️जीने का नजरिया ⭕
⚘👍🏻Make Life Better 👍🏻⚘
*💐Mobile Or Life💐*
जीवन मोबाइल फोन की तरह है ,यदी मोबाइल में अनावासयक APPS , कान्टेक , MESSEG ,रहेंगे तो MOBILE की स्पीड कम हो जायेगी , फोन हेंग हो जायेगा , उसी तरह जीवन में भी यदि आलस्य ,नसा ,लालच ,अकर्म , रहेंगे तो LIFE की गति भी कम हो जायेगी ,
हमे अपने जीवन रूपी मोबाइल को TIME TO TIME UPDATE करते रहना चाहिये .!!
⚘⚘🌿🌿⚘⚘⚘🌿🌿🌿⚘⚘🌿🌿⚘⚘
*आपके दुश्मन आप !!!*
⚘
एक बहुत बड़ी कंपनी के कर्मचारी लंच टाइम में जब वापस लौटे, तो उन्होंने नोटिस बोर्ड पर एक सूचना देखी।
उसमे लिखा था कि कल उनका एक साथी गुजर गया, जो उनकी तरक्की को रोक रहा था।
कर्मचारियों को उसको श्रद्धांजलि देने के लिए बुलाया गया था।👏💐
श्रद्धांजलि सभा कंपनी के मीटिंग हॉल में रखी गई थी।
पहले तो लोगो को यह जानकर दुःख हुआ कि उनका एक साथी नही रहा, फिर वो उत्सुकता से सोचने🤔 लगे कि यह कौन हो सकता है??❓❓
धीरे धीरे कर्मचारी हॉल में जमा होने लगे।
धीरे धीरे कर्मचारी हॉल में जमा होने लगे।
सभी होंठोपर एक ही सवाल था! आख़िर वह कौन है❓❓,
जो हमारी तरक्की की राह में बाधा बन रहा था।
हॉल में दरी बिछी थी और दीवार से कुछ पहले एक परदा लगा हुआ था।
वहां एक और सूचना लगी थी कि गुजरने वालेव्यक्ति की तस्वीर परदे के पीछे दीवार पर लगी है। सभी एक एक करके परदे के पीछे जाए,उसे श्रद्धांजलि दे और फिर तरक्की की राह में अपने कदम बदाये, क्योकि उनकी राह रोकने वाला अब चला गया।
कर्मचारिओं के चेहरे पर हैरानी के भाव थे! कर्मचारी एक एक करके परदे के पीछे जाते और जब वे दीवार पर टंगी तस्वीर देखते, तो अवाक हो जाते। दरअसल, दीवार पर तस्वीर की जगह एक आइना टंगा था।
उसके नीचे एक पर्ची लगी थी, जिसमे लिखा था "दुनिया में केवल एक ही व्यक्ति है, जो आपकी तरक्की को रोक सकता है, आपको सीमओं में बाँध सकता है!
और वह आप ख़ुद है.
*"अपने नकारात्मक हिस्से को श्रद्धांजलि दे चुके 'नए' साथियो का स्वागत है."👏💐*
*⚘⚘🌿🌿⚘⚘🌿🌿⚘⚘🌿🌿⚘⚘🌿
*अपना नजरिया बदलें👍🏻⚘*
हॉल में दरी बिछी थी और दीवार से कुछ पहले एक परदा लगा हुआ था।
वहां एक और सूचना लगी थी कि गुजरने वालेव्यक्ति की तस्वीर परदे के पीछे दीवार पर लगी है। सभी एक एक करके परदे के पीछे जाए,उसे श्रद्धांजलि दे और फिर तरक्की की राह में अपने कदम बदाये, क्योकि उनकी राह रोकने वाला अब चला गया।
कर्मचारिओं के चेहरे पर हैरानी के भाव थे! कर्मचारी एक एक करके परदे के पीछे जाते और जब वे दीवार पर टंगी तस्वीर देखते, तो अवाक हो जाते। दरअसल, दीवार पर तस्वीर की जगह एक आइना टंगा था।
उसके नीचे एक पर्ची लगी थी, जिसमे लिखा था "दुनिया में केवल एक ही व्यक्ति है, जो आपकी तरक्की को रोक सकता है, आपको सीमओं में बाँध सकता है!
और वह आप ख़ुद है.
*"अपने नकारात्मक हिस्से को श्रद्धांजलि दे चुके 'नए' साथियो का स्वागत है."👏💐*
*⚘⚘🌿🌿⚘⚘🌿🌿⚘⚘🌿🌿⚘⚘🌿
*अपना नजरिया बदलें👍🏻⚘*
एक बुजुर्ग ग्रामीण के पास एक बहुत ही सुंदर और ताकतवर बेल था. वह उससे बहुत प्यार करता था. उस बेल को खरीदने के कई आकर्षक प्रस्ताव उसके पास आए, मगर उसने उसे नहीं बेचा.
एक रात उसका बेल बाडे से गायब हो गया. गांव वालों में से किसी ने कहा “अच्छा होता कि तुम इसे किसी को बेच देते. कई तो बड़ी कीमत दे रहे थे. बड़ा नुकसान हो गया.”
परंतु उस
*बुजुर्ग ने यह बात ठहाके में उड़ा दी और कहा –*
"आप सब बकवास कर रहे हैं. मेरे लिए तो मेरा बेल
बस बाडे में नहीं है. ईश्वर इच्छा में जो होगा
आगे देखा जाएगा.”
कुछ दिन बाद उसका बेल बाडे में वापस आ गया.
वो अपने साथ ओर कई बेलो गायो को ले आया
ग्रामीणों ने उसे बधाईयाँ दी और कहा कि उसका तो भाग्यचमक गया है. परंतु उस बुजुर्ग ने फिर से यह बात ठहाके में उड़ा दी और कहा –*
“बकवास! मेरे लिए तो बस आज मेरा बेल वापस आया है.
कल क्या होगा किसने देखा है.”❓
अगले दिन उस बुजुर्ग का बेटा एक बेल के सिँग मारने के कारण गिर पड़ा और उसकी टाँग टूट गई. लोगों ने बुजुर्ग से सहानुभूति दर्शाई और कहा कि इससे तो बेहतर होता कि बेल वापस ही नहीं आता. न वो वापस आता और न ही ये दुर्घटना घटती.
*बुजुर्ग ने कहा –*
“किसी को इसका निष्कर्ष निकालने की जरूरत नहीं है.
मेरे पुत्र के साथ एक हादसा हुआ है, ऐसा किसी के साथ भी हो सकता है, बस” कुछ दिनों के बाद राजा के सिपाही गांव आए, और गांव के तमाम जवान आदमियों को अपने साथ लेकर चले गए. राजा को पड़ोसी देश में युद्ध करना था, और इसलिए नए सिपाहियों की भरती जरूरी थी. उस बुजुर्ग का बेटा चूंकि घायल था और युद्ध में किसी काम का नहीं था, अतः उसे नहीं ले जाया गया.
गांव के बचे बुजुर्गों ने उस बुजुर्ग से कहा –,* “हमने तो हमारे पुत्रों को खो दिया. दुश्मन तो ताकतवर है.युद्ध में हार निश्चित है. तुम भाग्यशाली हो, कम से कम तुम्हारा पुत्र तुम्हारे साथ तो है.”
उस *बुजुर्ग ने कहा –*“अभिशाप या आशीर्वाद के बीच बस आपकी निगाह का फ़र्क होता है. इसीलिए किसी भी चीज को वैसी निगाहों से न देखें. निस्पृह भाव से यदि चीजों को होने देंगे तो दुनिया खूबसूरत लगेगी.”।
दुनिया की बड़ी हस्थियों की इन 10 बातें।👍🏻⚘
*⚘👍🏻Make Life Better 👍🏻⚘*
⚘Mr. Pb ⚘
उस *बुजुर्ग ने कहा –*“अभिशाप या आशीर्वाद के बीच बस आपकी निगाह का फ़र्क होता है. इसीलिए किसी भी चीज को वैसी निगाहों से न देखें. निस्पृह भाव से यदि चीजों को होने देंगे तो दुनिया खूबसूरत लगेगी.”।
दुनिया की बड़ी हस्थियों की इन 10 बातें।👍🏻⚘
*⚘👍🏻Make Life Better 👍🏻⚘*
⚘Mr. Pb ⚘



Comments
Post a Comment